Special Report :-खूंखार हाथों में फावड़े,जिला कारागार में उगा रहे सब्जियां-विस्तृत रिपोर्ट वीडियो के साथ।।

हरदोई।

खूंखार हाथों में फावड़े,जिला कारागार में उगा रहे सब्जियां
-हरदोई की जिला कारागार कमा रही नाम
-जेल के 3 एकड़ कृषि फार्म में की जा रही ऑर्गेनिक खेती
-कैदियों द्वारा कृषि फार्म में उगाई जा रही सब्ज़ियां
-कृषि फार्म में उगाया गया 16 किलो का कद्दू
-कैदियों की मेहनत से कारागार का हो रहा नाम रॉशन
-कृषि फार्म में कार्य करने के बाद सरकार द्वारा मिलता है मेहनताना

देश व प्रदेश की सरकार जैविक खेती के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं वहीं हरदोई जिला कारागार में भी पीछे नहीं है।यहाँ जैविक खेती कर सब्ज़ीयों की फसल का अच्छा उत्पादन किया जा रहा है लगभग 16 किलो का कद्दू उगाकर हरदोई जिला कारागार सुर्खियों में बनी हुई है।जिला कारागार में लगभग 3 एकड़ में कृषि फार्म है जिसमें ढाई एकड़ में बाहर व आधे एकड़ में अंदर कृषि होती है यहाँ ढाई एकड़ में इस समय भिंडी तोरई लौकी पालक अरबी बैगन कद्दू का उत्पादन हो रहा है,जबकिं पिछले वर्ष ढाई एकड़ में आलू की फसल की गयी थी।पिछले वर्ष 450 कुंतल आलू का उत्पादन हुआ था जो कि कैदियों को खाने के साथ साथ कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षित रखवा दिया गया है।जेलर संजय सिंह ने बताया कि हरी सब्जियों के हिसाब से खेत को टुकड़ों में बांटा गया है।कैदियों को बाहर से प्रशिक्षण दिलवाया गया है जिदके बाद कैदियों की इच्छा के अनुसार कैदियों द्वारा हरी सब्जियां उगाई जा रही हैं जिसमें कोई केमिकल और किसी फर्टिलाइजर का उपयोग नहीं किया जाता है।जेल के कृषि फार्म से ही कैदियों द्वारा उगाई सब्ज़ियां कैदियों को उपलब्ध कराई जा रही हैं बाहर से सब्ज़ियां नहीं लाई जा रही हैं।श्री सिंह ने बताया कि कृषि फार्म में कार्य करने के एवज में सरकार द्वारा कुशल कैदियों को 40 रुपये अर्धकुशल 35 व अकुशल को 25 रुपये प्रतिदिन दिए जाते हैं साथ ही उन्हें खाने के लिए गुड़ भी दिया जाता है।

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें