मध्य प्रदेश के उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ की शुरूआत आज सुबह पहले शाही स्नान के साथ हो गयी है। क्षिप्रा नदी के जूना अखाड़े में पहला शाही स्नान आज सुबह 3 बजे शुरू हुआ है जिसमें 13 अखाड़ों के साधु-संत डुबकी लगा रहे हैं। लाखों श्रद्धालु भी क्षिप्रा नदी में शाही स्नान कर रहे हैं। सिंहस्थ कुंभ 22 अप्रैल से 21 मई तक चलेगा। सिंहस्थ महापर्व में देश के चारों प्रमुख पीठों के शंकराचार्यों में एक भी पहले शाही स्नान में शामिल नहीं हो रहे हैं शंकराचार्यों का आगम मई में होगा। प्रशासन ने रामघाट और दत्त अखाड़ा घाट के अलावा अन्य घाटों पर भक्तों के स्नान की व्यवस्था की है। रामघाट व दत्त अखाड़ा घाट पर दोपहर 2 बजे के बाद आम लोग स्नान कर पायेंगे।

Simhastha Kumbh Ujjain
Simhastha Kumbh Ujjain

5 करोड़ लोगों के आने की है उम्मीदः

सिंहस्थ कुंभ में करीब 5 करोड़ लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इनकी सुरक्षा के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने हाईटेक पुलिस कंट्रोल, सीसीटीवी कैमरे और 22,000 सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं।

Simhastha Kumbh Ujjain
Simhastha Kumbh Ujjain
एक महीने तक चलने वाले इस सिंहस्थ कुंभ के लिए जबरदस्त तैयारियां की गई हैंः
  • सिंहस्थ कुंभ में यात्रियों को लाने ले जाने की व्यवस्था की गई है, 600 बसें चलेंगी, एक दिन में 1.5 लाख यात्री पहुंच सकेंगे उज्जैन।
  • प्रत्येक यात्री का एक लाख रूपये का बीमा रहेगा।
  • सिंहस्थ कुंभ के लिए बसों के किराये में की गई है 25 प्रतिशत की कटौती।
  • सरकार ने ‘मासूम मिलाप’ नाम का एक ऐप तैयार किया है जिससे गुम हुए बच्चों को ढूढा जा सके।
Simhastha Kumbh Ujjain
Simhastha Kumbh Ujjain
  • गर्मी में आग की दुर्घटनाओं से बचने के पुख्ता इंतजाम किये गए है, 16 स्थानो पर अस्थायी फायर स्टेशन का निर्माण किया गया है।
  • आयुष विभाग की टीम पंडालों में कर रहीं स्वास्थ जांच, उपचार और दवाई विरतरण का कार्य।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें