हमारे भारत में जहाँ पुरुष की अपेक्षा महिलाएं बहुत ही ज्यादा कम हैं, वहीँ इसकी वजह से यहाँ ज्यादातर पुरुष कुंवारे ही रह जाते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं. जहाँ खूबसूरत महिलाओं का जमावड़ा लगा रहता है. वहीँ महिलाओं की अपेशा इस देश में रहने वाले पुरुषों की गिनती ना के बराबर है और अगर आप सिंगल हैं, तो आपके लिए ये देश जन्नत है.
शाम होते ही ऐसा रहता है नजारा:
- आपको बता दें कि दुनिया का एकलौता ऐसा देश है, जहां पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या कहीं ज्यादा है.
- इसी वजह से यहाँ का आलम ये हैं कि यहाँ सड़कों पर पुरुष कम और खूबसूरत महिलाएं ज्यादा नजर आती हैं.
- फ्रांस से सटा Guadeloupe आइलैंड ऐसा ही एक एकलौता देश है और यह हॉलिडे मनाने के लिए एक बेहतरीन लोकेशन है.
- सोशल मीडिया पर यहाँ की कुछ तस्वीरें इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है.
- अगर यहां की सैर करते हुए आपको महिलाएं ही महिलाएं दिखें तो चौंकिएगा नहीं.
- बता दें कि यहां प्रति 100 पुरुष 112 महिलाओं का रेशो है.
- सेक्स रेशो के मामले में फ्रांस के साथ-साथ चीन, बेलारुस और एस्टोनिया जैसे कई देशों में महिलओं की संख्या ज्यादा है.
- वहीँ आपको बता दें कि अगर आप सिंगल तो यहाँ आपको शादी का चांस हो सकता है.
- जी हाँ ऐसी जगहों को सिंगल मर्दों के लिए जन्नत कहा जाता है.
- यहाँ सड़कों से लेकर बाजार तक खूबसूरत महिलाओं का दिखना आम बात है.
- यही इन्ही इस देश में आपको ज्यादातर महिलाएं का सिंगल ही मिलती हैं.