[nextpage title=”news” ]

हिंदू धर्म के अनुसार कोई भी पूजा भगवान गणेश जी के बिना पूरी नहीं होती है. देवताओं में सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा होती है. वहीँ पौराणिक कथाओं के अनुसार ये तो सभी जानते हैं कि शिव जी ने क्रोध में आकर त्रिशूल से गणेश जी का शीश धड़ से अलग कर दिया था और बाद में एक गज यानी हाथी के बच्चे का शीश लगा दिया था. लेकिन क्या आपको पता है कि गणेश जी का वो कटा हुआ सिर कहाँ चला गया. जी हाँ आज हम आपको बताएँगे ऐसी खबर के बारे में जिसे सुनकर सभी हैरान हैं. यहाँ धरती पर आज भी मौजूद है, भगवान गणेश (lord ganesha) का कटा हुआ सिर और अब यहाँ बनने जा रहा एक भव्य मंदिर. आगे की जानकारी के लिए बने रहे हमारी खबर पर.

ये भी पढ़ें, तस्वीरें: देखें भारत की सबसे खतरनाक ‘सड़कें’, जहां हर वक्त मडराती है मौत!

यहाँ मौजूद है, भगवान गणेश का कटा हुआ सिर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

  • बता दें कि पौराणिक कथाओं के अनुसार शिव जी गणेश जी (lord ganesha) से बहुत गुस्सा हो गये थे.
  • वहीँ क्रोध में आकर शिव जी ने त्रिशूल से गणेश जी का शीश धड़ से अलग कर दिया था.
  • उसके बाद उन्होंने एक हाथी का सर भगवान गणेश को लगाया था.
  • लेकिन जीसी को भी नहीं पता चला कि गणेश जी का वो सर कहाँ चला गया.
  • जी हाँ मन जाता है कि शिव जी ने गणेश जी का वो सर पृथ्वी पर ला कर कहीं रख दिया था.
  • लेकिन अब इसका पता चल गया है कि भगवान गणेश का वो कटा हुआ सिर आखिर कहाँ पर है.
  • बता दें कि गणेश जी का वो सिर पातळ में भुवनेश्वर गुफा में स्थित है.

dharm Patal Bhubneshwar

  • वहीँ ये सिर वैसा ही है, जैसा पौराणिक कथाओं में इसे वर्णित किया गया है.
  • बता दें कि उत्तराखंड के इस गुफा में भगवान शिव और गणेश (lord ganesha) जी दोनों निवास करते हैं.
  • वहीँ इस गुफा ऐसे बहुत से रहस्य समाये हुए हैं.

ये भी पढ़ें, ‘प्रियंका’ की इस फोटो का सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें