अगर मोबाइल के IMEI नंबर से छेड़छाड़ की तो आपको तीन साल की सजा हो सकती है। सही सुना आपने, दूरसंचार विभाग IMEI नंबर के साथ छेड़छाड़ करने के संबंध में नए नियम बनाने पर काम कर रहा है। यह 10-15 अंक की विशिष्ट संख्या से छेड़छाड़ को वह एक दंडात्मक अपराध बनाने और तीन वर्ष तक कारावास की सजा देने का विचार बना रहा है।

यह भी पढ़ें… राष्ट्रीय महानायक ‘सैम मानेकशॉ’ की 9वीं पुण्यतिथि आज!

इसी संख्या से होती है मोबाइल उपकरण की पहचान :

  • बता दें कि इसी विशिष्ट संख्या से मोबाइल उपकरण की पहचान की जाती है।
  • नए नियमों से फर्जी IMEI संख्या के मामलों पर रोक लगाने और खोए हुए मोबाइल फोन की ट्रैकिंग करने में भी आसानी होगी।
  • एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि अभी फर्जी IMEI संख्या की वजह से मोबाइल ट्रैकिंग करना मुश्किल हो जाता है।
  • दूरसंचार विभाग भारतीय टेलीग्राफ कानून के तहत IMEI संख्या के साथ छेड़छाड़ करने को दंडात्मक अपराध बनाने पर काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें… मोबाइल की बैट्री इस तरह चार्ज करने पर 90 दिन चलेगी!

चोरों ने बदल दिया था स्मार्टफोन्स के IMEI नंबर :

  • गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली में संगम विहार पुलिस ने इसी तरह के केस में दो युवकों को गिरफ्तार किया था।
  • जहां युवकों ने कुछ डिवाइसेस की मदद से चोरी के स्मार्टफोन्स के IMEI नंबर को बदल दिया था।
  • हालांकि बाद में ये गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
  • लेकिन IMEI नंबर बदल जाने की वजह से पुलिस भी असली मालिक तक फोन पहुंचाने के लिए मुश्किल में दिखी।

यह भी पढ़ें… 30 जून के बाद से इन मोबाइल पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप!

सुरक्षा को लेकर नियम बनाए जाना बेहद जरुरी :

  • अगर दूरसंचार विभाग मोबाइलों की ट्रैकिंग के लिए कड़े नियम बनाने पर काम कर रहा है तो सराहनीय कदम है।
  • भारत में मोबाइल बाजार तेजी से विकसित हो रहा है।
  • इसके मद्देनजर मोबाइल की सुरक्षा को लेकर नियम बनाए जाना बेहद जरुरी है।

यह भी पढ़ें… 90 मिनट में JioFi 4G हॉटस्पॉट राउटर घर पहुंचेगा रिलायंस जियो!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें