इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है. इस चयन के साथ ही विराट कोहली को टेस्ट के साथ-साथ वनडे और टी-20 का भी कप्तान बना दिया गया है. इसके साथ ही इस वनडे और टी-20 में युवराज सिंह की वापसी भी हुई. चयनकर्ताओं के इस फैसले को सौरव गांगुली ने सही ठहराया है.

युवराज की वापसी का फैसला सही-

  • युवी इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट में वापसी करने जा रहें हैं.
  • भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने युवराज सिंह को टीम में चुने जाने के फैसले को सही ठहराया है.
  • गांगुली ने कहा, ‘यह अच्छी बात है कि युवराज को दोनों प्रारूपों में टीम में जगह मिली है.’
  • आगे उन्होंने कहा, ‘मैं आश्वस्त हूँ कि वह रन बनाएंगे और सफल रहेंगे.’
  • बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 में 9 महीने बाद युवी वापसी कर रहे हैं.
  • कोहली की तीनों प्रारूपों की कप्तानी सौंपी गई हैं.
  • इस पर गांगुली ने कहा कि वह एकदिवसीय और टी-20 में धोनी के सही उत्तराधिकारी हैं.
  • उन्होंनें कहा, ‘वह धोनी की तरह ही शानदार होंगें, इसमें कोई शक नहीं हैं.’

यह भी पढ़ें: रणजी में सबसे तेज़ बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने टी-20 में बनाई जगह

यह भी पढ़ें: क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट के कप्तान बने विराट

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें