बॉलीवुड में आये दिन कई तरह की घटनाएँ देखने को मिलती रहती हैं। इनमें कई घटनाएँ ऐसी होती हैं जो सभी को हैरान कर देती हैं। कुछ ऐसी ही घटना एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री में घटी है जहाँ पर एक बड़ी अभिनेत्री ने बीच सड़क पर अपने कपड़े उतार कर अपना विरोध दुनिया को दिखाया। अभिनेत्री के ऐसा करते ही वहाँ हडकंप मच गया। सभी लोग अभिनेत्री को ऐसी हरकत करते देखकर हैरान थे।

दक्षिण भारत में हुई घटना :

तेलुगू अभिनेत्री श्री रेड्डी ने दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का मुद्दा उठाया।

https://www.instagram.com/p/BgA10hJB8QU/?taken-by=srireddymallidi

उन्होंने इसके विरोध में हैदराबाद स्थित तेलुगू फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स के पास सार्वजनिक जगह पर टॉपलेस होकर प्रदर्शन किया।

https://www.instagram.com/p/Bf2OpfhFVrV/?taken-by=srireddymallidi

ये इलाका हैदराबाद के पॉश जुबली हि‍ल्स में है। रेड्डी ने टॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों पर कास्‍टिंग काउच का आरोप लगाया है।

https://www.instagram.com/p/BfuRkkSljWa/?taken-by=srireddymallidi

एक्‍ट्रेस रेड्डी को ऐसे करते देख भारी भीड़ जमा हो गई। देखते ही देखते कुछ ही देर में वहाँ मीडिया पहुंच गई।

https://www.instagram.com/p/Bfd4Cu-FDzF/?taken-by=srireddymallidi

मीडिया से बातचीत में रेड्डी ने कहा कि टॉलीवुड में 75 प्रतिशत स्‍थानीय कलाकारों को मौका दिया जाए।

https://www.instagram.com/p/BfM7s04lrCF/?taken-by=srireddymallidi

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अभिनेत्री को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।

https://www.instagram.com/p/BfTlkveFP64/?taken-by=srireddymallidi

अभिनेत्री ने लगाये आरोप :

श्री रेड्डी ने कहा डायरेक्‍टर्स मुंबई और दूसरे शहरों से ऐक्ट्रेस को लाते हैं जबकि स्थानीय लड़कियों को रोल देने के नाम पर यौन शोषण किया जाता है।

https://www.instagram.com/p/BfC1VmRFSyu/?taken-by=srireddymallidi

पहले भी कई अभिनेत्रियां तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का मुद्दा उठा चुकी हैं।

https://www.instagram.com/p/BePT7qdl30v/?taken-by=srireddymallidi

कास्टिंग काउच उस अनैतिक व्यवहार को कहते है जिसमें किसी को काम दिलाने के बदले शारीरिक संबंध बनाने की मांग की जाती है।

https://www.instagram.com/p/BdHBQXDFWDc/?taken-by=srireddymallidi

अक्सर सीनियर लोग नए आए जूनियर्स से ऐसी मांग करते हैं।

https://www.instagram.com/p/BcjN9gUFHyG/?taken-by=srireddymallidi

हालांकि फिल्मी जगत में इससे जुड़े किस्सों के चलते लोग कास्टिंग काउच जैसी धारणा से रूबरू हुए मगर ये किसी भी फील्ड में हो सकता है।

https://www.instagram.com/p/BbbBhJIFX4g/?taken-by=srireddymallidi

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें