Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

IndvsSA: भुवी ने दिए दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती झटके

south africa vs india

5 जनवरी को भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू हुआ है. टीम इंडिया 5 जनवरी से साउथ अफ्रीका टूर की शुरुआत कर रही है.  टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुक्रवार से केपटाउन में खेला जा रहा है. टेस्ट की नंबर वन टीम भारत के सामने सबसे बड़ा चैलेंज खुद को बेस्ट टीम साबित करना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय टीम का अफ्रीका में टेस्ट रिकॉर्ड काफी खराब है. उसने यहां एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. वहीं, मौजूदा साउथ अफ्रीका टीम भी वर्ल्ड में नंबर 2 रैंकिंग पर है.

साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, SA को 3 झटके

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत की तरफ से भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह इस मैच के जरिये अपने टेस्‍ट करियर का आगाज कर रहे हैं. तेज गेंदबाजी में उनका साथ देने के लिए भुवनेश्‍वर कुमार, मो. शमी और हरफनमौला हार्दिक पंड्या होंगे. स्पिनर के तौर पर आर. अश्विन प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किये गए हैं. अफ्रीका का स्कोर 12-3 है. भुवी ने तीन विकेट झटके हैं.

भारत की असली परीक्षा

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर पहुंची है. न्यूलैंड्स स्टेडियम में घुसते ही टीम इंडिया के सामने दो पिच थीं. एक पर उसे शुक्रवार को अभ्यास करना था तो दूसरे पर उसे पांच तारीख से पहला टेस्ट मैच खेलना है. एक हल्की भूरे रंग की तो दूसरी हरी घास के साथ गाढ़े भूरे रंग की. हल्की भूरे रंग की पिच पर टीम इंडिया ने अभ्यास किया जबकि दूसरी पिच वह है जिस पर उसे पहला टेस्ट मैच खेलना है.

अफ़्रीकी जमीन पर चुनौती को तैयार टीम

तीन साल पहले की बात करें तो भारतीय टीम ऐसी पिच को देखकर परेशान हो जाती थी लेकिन इस बार टीम इंडिया के सदस्य इसको लेकर ज्यादा चिंतित नजर नहीं आ रहे हैं. भारतीय गेंदबाज अभ्यास में जमें हुए हैं. साउथ अफ्रीका की जमीन पर कड़ी टक्कर देने के इरादे से भारतीय टीम पहुंची हैं. देखना दिलचस्प होगा कि श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत भारतीय टीम के लिए किस प्रकार सहायक सिद्ध होती है.

Related posts

महिला के पेट का ऑपरेशन कर निकाला जटिल ट्यूमर- विस्तृत रिपोर्ट

Desk
2 years ago

दीपा ने ओलंपिक में रिकॉर्ड बना किया माता-पिता को गौरान्वित !

Shashank
8 years ago

इन टिप्स से हो जायेंगे आपके नेल्स मजबूत और खूबसूरत

Yogita
6 years ago
Exit mobile version