Special Story:-हरदोई का एकलव्य है अमित राठौर

-धनुष बाण के निशाने से ग्रामीणों को करता है अचंभित
-10 वर्ष की आयु से ही सीखा पिता से धनुष बाण चलाना
-आंख पर पट्टी बांधकर लगा देता है निशाना
-अमित की धनुर्विद्या से ग्रामीण रह जाते अचंभित
-रामापुर भरखनी का रहने वाला है अमित राठौर

हरदोई के रामापुर भरखनी गांव निवासी अमित राठौर जिसकी उम्र महज अभी 16 साल है वह अपनी धनुर्विद्या से लोगों को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर देता है और लोग उसकी धनुर्विद्या को देखकर यह कहने पर विवश हो जाते हैं कि यह हरदोई का एकलव्य जरूर साबित होगा। अमित राठौर 10 वर्ष की आयु से ही अपने पिता से धनुष बाण चलाना सीख रहा है और आज बाण चलाने में निपुण हो गया है। आंख पर पट्टी बांधकर चलाना हो अथवा पैर से,बहुत सटीक निशाना लगा रहा है।

Report -Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें