Special Story:- भजनों पर नाचते-गाते निकले कांवरिये-कल मंदिरों में कांवरिये करेंगे जलाभिषेक

-पैदल चलकर सैकड़ों मील की दूरी तय कर पहुंचे कांवरिये
-कल सोमवार को जिले के विभिन्न शिव मंदिरों पर करेंगे जलाभिषेक
-कांवर लेकर डीजे पर बजने वाले भजनों की मधुर आवाज पर थिरकते हुए चल रहे थे

सावन का पहला सोमवार कल है और शिव भक्त शिवालयों में कांवर चढ़ाने के पैदल चलकर सैकड़ों मील की दूरी तय कर आज हरदोई पहुंचे और देर रात तक अपने तय मंदिरों में पहुंचेंगे।कांवर यात्रा में शिव भक्त कांवर लेकर डीजे पर बजने वाले भजनों की मधुर आवाज पर थिरकते हुए चल रहे थे।आस्था से लबरेज शिवभक्त सजी-धजी कांवर लेकर भजन और लांगुरिया गाते हुए सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर पूरी करते हैं। लंबी पद यात्रा और कांधे पर कांवर का वजन लेकिन आस्था के चलते थकान मानो किसी कांवरिये को छू तक नहीं पाती। इस बार कांवर यात्रा का निराला अंदाज देखने को मिला। ज्यादातर लोग इस बार लोडर पर डीजे साउंड की व्यवस्था कर पहुंचे। डीजे पर बज रहे भजनों पर कांवरिये नाचते झूमते चल रहे थे। शिवभक्तों यह टोली जिस अंदाज में डीजे पर थिरकते चल रही थी उससे यह अंदाज लगा पाना काफी कठिन लग रहा था कि यह लोग मीलों लंबी दूरी पैदल तय करके आ रहे हैं।शहर में सुरक्षा व्यवस्था भी मुस्तैद रही।सीओ के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी वहीं जगह जगह कांवरियों का भव्य स्वागत हुआ।

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें