[nextpage title=”fb” ]

फेसबुक ने आज पूरे दुनिया भर के लोगों को आपस में जोड़ रखा है. वहीँ फेसबुक के जन्मदाता ‘मार्क जकरबर्ग’ ने आज लोगों को सूचना का एक ऐसा साधन दिया है, जिससे हम अपनी बात को सोशल मीडिया से जुड़े सभी लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं. जी हाँ अभिनेता से लेकर बड़े से बड़े नेता तक ही नहीं, बल्कि आम आदमी भी फेसबुक पर अपनी लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं, लेकिन कुछ दिनों से फेसबुक अपने यूज़र्स के लिए काफी सक्त हो गया है. ऐसे में अगर आप सोच समझ कर फेसबुक (related facebook) पर पोस्ट नहीं करते हैं. तो आप का अकाउंट ही नहीं, बल्कि आपकी नौकरी तक भी जा सकती है. तो इस  तरह की गलती ना करे फेसबुक पर.

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”fb” ]

1-‘Public’ पर सेट ना करें पोस्ट:

facebook_posts

 

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें की फेसबुक (related facebook) पर आपको Public पर पोस्ट करने से बचना चाहिए.
  • जी हाँ इससे ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग आपके सारे पोस्‍ट देख सकते हैं.
  • वहीँ आपके द्वारा की गई कुछ पोस्टिंग से आप परेशानी में आ सकते हैं.
  • जिससे आपकी नौकरी भी खतरे में पड़ सकती हैं.

2- ऑफिस की बाते न शेयर करें:

share 

  • जी हाँ ऑफिस की बाते शेयर करने से मतलब यह है कि आप अगर अपने बॉस या कलिग्‍स से गुस्सा है.
  • तो उनसे जुड़ी बातें कभी भी फेसबुक (related facebook) पर शेयर न करें.
  • आपको बता दें कोई भी व्‍यक्ति पब्लिकली अपने बारे में नकारात्‍मक चीजें नहीं सुनना चाहता है.
  • ऐसे में वह आपका बॉस है और आपकी नौकरी इससे खतरे में पड़ सकती है.
  • वहीँ अगर आप ये सोच रहें हैं की वह आपके अकाउंट से जुड़ा नहीं है.
  • तो आपकी बात उस तक नहीं पहुंचेगी, तो आप सरासर गलत सोच रहे हैं.
  • क्‍योंकि यह चीजे सोशल मीडिया पर तेजी से सर्कुलेट होती है.

3- आपतिजनक पोस्ट को लाइक न करें:

facebook-posts like

  • जी हाँ दूसरों के ऐसे आपतिजनक कमेंट्स या पोस्‍ट आपको परेशानी में डाल सकते हैं.
  • इसलिए फेसबुक (related facebook) उसे तुरंत ही रिमूव मार दें.

[/nextpage]

[nextpage title=”fb” ]

4- आपकी छुट्टियों की ये तस्वीरें पड़ सकती है महंगी:

  • अगर आपने अपने ऑफिस में बिमारी बता कर छुट्टियाँ ली है.
  • ऐसे में आप अगर कहीं घूमने चले जाते हैं और वहां की कुछ तस्वीरें फेसबुक (related facebook) पर डाल देते हैं.
  • तो आपकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है.
  • आपको ऑफिस में झूठा समझा जा सकता है.

5- दूसरों की प्राइवेसी का रखें ख्‍याल:

  • जी हाँ फेसबुक (related facebook) पर हमेसा ही ये ध्यान रखे कि आपकी वजह से दूसरों की प्राइवेसी शेयर ना हो.
  • कहने का मतलब यह है कि मान लीजिए किसी कंपनी में आपके दोस्‍त की जॉब लग गई है.
  • वहीँ उत्‍साहित होकर आपने यह बात फेसबुक पर डाल दी है.
  • तो हो सकता है यह बात कंपनी या कंपनी से जुड़े लोगों को पसंद न आए.
  • जिससे आपके दोस्त का कॉल लैटर उसे ना मिले.

6- अनप्रोफेशनल अपडेट्स न करें:

unprofessional post

  • ऐसा कोई स्टेटस फेसबुक (related facebook) पर ना डालें जो आपको अविश्‍वसनीय, धोखेबाज या अव्‍यवसायिक बताए.
  • नहीं तो बाद में आपकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें, नए नियमो के बाद पैन कार्ड का बढ़ा महत्व, एक भूल से होगा लाखो का नुक्सान!

[/nextpage]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें