अगर आप हवाई यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं, तो 699 रुपये में यात्रा कर लीजिए। क्योंकि इससे सस्ता टिकट या अवसर नहीं मिलने वाला है। एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने 699 रुपये में हवाई यात्रा करने के लिए मेगा मानसून सेल का ऑफर निकाला है। स्पाइसजेट ने अपने अब तक के ऑफर्स में सबसे सस्ता मेगा मानसून सेल निकाला है।
यह भी पढ़ें… 1099 में करें हवाई यात्रा, एयर एशिया दे रहा ‘बड़ा डिस्काउंट’!
बुक कर सकते हैं 28 जून से लेकर 4 जुलाई तक टिकट :
- स्पाइसजेट के इस ऑफर के अंतर्गत जम्मू से श्रीनगर का टिकट 699 रुपये में दिया जा रहा है।
- इस ऑफर के तहत 28 जून से लेकर 4 जुलाई तक टिकट बुक कर सकते हैं।
- बता दें कि यह किराया भारत की सभी घरेलू उड़ानों पर लागू होगा।
- इस ऑफर के तहत टिकट एयरलाइन कंपनी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से बुक किया जा सकता है।
- साथ ही मेक माय ट्रिप, यात्रा, स्काईस्कैनर जैसे विभिन्न ऑनलाइन पोर्टलों से भी टिकट बुक कराया जा सकता है।
- इस ऑफर के तहत बुक किए गए टिकट (सिर्फ वैधानिक टैक्स) रिफंडेबल हैं।
यह भी पढ़ें… उपद्रवी हवाई यात्रियों की हवाई यात्रा पर लग सकता है सालों का बैन!
पहले-आओ, पहले-पाओ के आधार पर टिकट :
- स्पाइसजेट की वेबसाइट के अनुसार इस ऑफर के तहत सीटों की संख्या सीमित है।
- जो पहले-आओ, पहले-पाओ के आधार पर उपलब्ध होगी।
- ग्रुप बुकिंग पर यह ऑफर लागू नहीं होगा और इसे किसी अन्य ऑफर के साथ जोड़ा भी नहीं जा सकता।
- यह ऑफर सिर्फ नॉन-स्टॉप उड़ानों के लिए ह।
- किराए में परिवर्तन यात्रा की दूरी पर निर्भर करेगा।
यह भी पढ़ें… इंडिगो का खास ऑफर, महज 888 रुपये में दे रहा है विमान टिकट
नेपाल और भूटान यात्रा के लिए ‘आधार’ नहीं वैध- गृह मंत्रालय!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##spicejet
#699 रुपये में स्पाइसजेट से यात्रा
#699 रुपये में हवाई यात्रा
#Air travel at Rs 699
#Airline company
#Cheap air ticket
#first come first serve
#mega monsoon sale
#Spicejet mega monsoon sale
#Travel from SpiceJet to Rs 699
#एयरलाइन कंपनी
#पहले-आओ पहले-पाओ
#सबसे सस्ता हवाई टिकट
#स्पाइसजेट
#स्पाइसजेट मेगा मानसून सेल