भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच खेले जा रहे वन डे सीरीज के दूसरा मुकाबला गंवाने के बाद अब भारतीय टीम मोहाली में खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले में वापसी करना चाहेगी. इस मौके पर कप्तान धोनी के पास मौका है कई रिकार्ड्स को अपने नाम करने का.

बन सकते है ये रिकार्ड्स-

  • मोहाली क्रिकेट मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड दिग्गज सचिन के नाम है और दूसरे नंबर पर धोनी है.
  • सचिन ने इस मैदान पर 61 की बेहतरीन औसत से 366 रन बनाये है.
  • अगर कल धोनी 90 रन बना पाते हैं तो वो सचिन से आगे निकलकर मोहाली के बादशाह बन जाएंगे.
  • इसके अलावा वनडे क्रिकेट में भारत की और से सबसे अधिक छक्के (195) लगाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है.
  • धोनी ने 193 छक्के लगाये है.
  • वो सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में भारत की तरफ से दूसरे और ओवरआल छठे नंबर पर है.
  • इस मैच में धोनी के पास मौका है सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ कर नया रिकॉर्ड बनाने का.
  • इस सीरीज में धोनी छक्कों का दोहरा शतक भी लगा सकते हैं.
  • वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक चक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिदा अफरीदी (351) के नाम हैं.
  • दूसरें नंबर पर जयसूर्या (270) हैं तो तीसरे नंबर पर क्रिस गेल (238) हैं.
  • 7 छक्कों के साथ धोनी ब्रेंडन मैक्कुलम के 200 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ कर चौथे नंबर पर आ सकते हैं.
  • छक्कों के साथ धोनी एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है जिसके लिए उन्हें 61 रनों की ज़रूरत है.
  • पांच मैचों की वनडे सीरीज में धोनी 61 रन और बनाकर 9000 रन बनाने वाले तीसरे विकेटकीपर बन जाएं.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें