हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के पांचवें संस्करण का आगाज़ आज होगा. पिछले साल की तरह इस साल भी इस लीग में कुल छह टीमें शिरकत कर रही है. एचआइएल के पांचवें सत्र का उद्घाटन आज मुंबई के चर्चगेट स्थित महिंद्रा हॉकी स्टेडियम में होगा.

छह बजे होगा उद्घाटन-

  • एचआइएल के पांचवें सत्र का उद्घाटन शाम छह बजे किया जाएगा.
  • इसके बाद शाम सात बजे से टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा.
  • पहला मुकाबला दो बार की चैंपियन रांची रेज और दबंग मुंबई के बीच होगा.
  • दबंग मुंबई पिछले चार संस्करण में एक भी बार सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई है.
  • ऐसे में मुंबई की टीम इस बार कुछ अलग करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
  • दूसरी तरफ रांची तीसरी बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

लीग में कुल छह टीमें करेंगी शिरकत-

  • पिछली बार की तरह इस बार भी लीग में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी.
  • इस छह टीमों के बीच कुल 34 मुकाबले खेले जायेंगे.
  • लीग के सभी मुकाबले 22 फरवरी तक होंगे.
  • एचआइएल के पांचवें संस्करण का सेमीफाइनल 25 फरवरी को होगा.
  • हॉकी इंडिया लीग का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को चंडीगढ़ में होगा.

यह भी पढ़ें: निशानेबाज़ अभिनव बिंद्रा शिक्षा के क्षेत्र में देंगे अपना योगदान

यह भी पढ़ें: साइना नेहवाल ने मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में किया प्रवेश

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें