भारतीय फुटबॉल टीम ताजा फीफा रैंकिंग में 11 पायदान की छलांग लगाकर 137वें स्थान पर पहुंच गयी.

छह साल में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग-

  • भारतीय फुटबॉल टीम ताजा फीफा रैंकिंग में 11 पायदान की छलांग लगाकर 137वें स्थान पर पहुंच गई है.
  • पिछले छह साल में भारतीय टीम की यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.
  • भारत ने मुंबई में सितंबर में अंतरराष्ट्रीय नुमाइशी मैच में 114वीं रैंकिंग वाले पुएर्तो रिको को हराया था.
  • इस जीत के साथ भारत को 230 अंक मिले.
  • इससे पहले अगस्त 2010 में भारत की फीफा रैंकिंग 137वें नंबर की थी.
  • यह अभी तक की भारत की बेस्ट रैंकिंग थी.
  • राष्ट्रीय कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने कहा,‘मैंने जब यहां दोबारा कार्यभार संभाला तो मेरा एक काम फीफा रैंकिंग में सुधार था.
  • ‘अभी तक के नतीजों से स्पष्ट है कि हम ऐसा करने में कामयाब रहे हैं.’
  • आगे उन्होंने कहा, ‘अभी हालांकि यह शुरूआत भर है. मुझे यह लगता है कि टीम बहुत कुछ हासिल कर सकती है.’
  • कॉन्स्टेटाइन के पिछले साल फरवरी में दोबारा कोच का पद संभालने के समय भारत की टीम 171 नंबर पर थी.
  • उनके निर्देशन में कोई मैच खेलने से पहले ही भारत की टीम दो स्थान और लुढ़ककर 173 नंबर पर पहुंच गई थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें