किसी भी शिकारी को उसके छिपने की कला ही उसे इस क्षेत्र में महारथी बनाती है. यदि कोई भी शिकारी ठीक से अपने को नहीं छिपा पाया होगा तो उसका शिकार उसे आसानी से देख लेगा और वहाँ से भाग जाएगा. वहीँ इंसानों से अच्छी ये खूबी जानवरों में होती है, जो उन्हें दुनिया के कई अन्य जानवरों के बीच में एक ख़ास स्थान दिलाती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक चीते के छिपने की कला सभी को हैरान कर देगी. इस तस्वीर को लगातार कई लोग देखे जा रहे है मगर कोई भी इसमें से चीते को नहीं ढूँढ पाया है.
शिकार करने के लिए छिपा है चीता, कोई नहीं ढूँढ पाया, आपको दिखा क्या?
