Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

अंतिम संस्कार के पहले श्रीदेवी का बेटी जान्हवी के साथ वीडियो आया सामने

sridevi bike ride

पूरा बॉलीवुड इस समय शोक की लहर में डूबा हुआ है. बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और जानी मानी एक्ट्रेस श्रीदेवी ने का निधन हो चुका है जिसके बाद पूरे देश में लोग उनकी आकस्मात मौत से ग़मगीन हो चुके हैं. दुबई में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में श्रीदेवी कपूर के मरने का कारण बाथटब में डूबना बताया गया. श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लेने के लिए बोनी कपूर, अर्जुन कपूर सहित कई अन्य लोग गये थे. इस बीच श्रीदेवी का एक बाइक चलाते हुए वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया अपर तेजी से वायरल हो रहा है.

बाथटब में डूबने से श्रीदेवी का निधन:

आपको बता दें कि दुबई में श्रीदेवी एक शादी समारोह में शिरकत करने गई थीं. उनके साथ पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर थीं. जबकि बड़ी बेटी अपनी पहली फिल्म धड़क की शूटिंग को लेकर मुंबई में ही थी. दुबई में मोहित मारवाह की शादी थी जो बोनी, अनिल और संजय कपूर के भांजे हैं. इस शादी में श्रीदेवी भी शामिल हुई थीं. उनके साथ बेटी खुशी, अनिल कपूर भी मौजूद थे. श्रीदेवी ने कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जबकि शादी समारोह की कुछ और तस्वीरें भी सामने आई हैं. अपने होटल में कमरे के बाथरूम के बाथटब में श्रीदेवी के डूब जाने के कारण उनकी मौत हो गयी थी.

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=UdWhrhyONuY” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”true” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

वीडियो हो रहा वायरल :

श्रीदेवी के निधन के बाद 2 दिनों तक जांच करने के बाद आखिरकार उनका पार्थिव शरीर मुम्बई आ गया है। श्रीदेवी का अंतिम संस्कार आज किया जायेगा लेकिन उनके अंतिम संस्‍कार से पहले एक वीडिया वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। भले ही अब आप श्रीदेवी को कभी बड़े पर्दे पर न देख पाये, लेकिन हम जो वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं उसमें आप उन्हें एक बार जरुर देख सकेंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में श्रीदेवी अपनी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर के साथ नजर आ रही हैं। इस वीडियो में श्रीदेवी जाह्नवी को बाइक चलाना सिखा रही हैं।

Related posts

VIDEO : स्टार प्लस की संस्कारी बहू का ऐसा रूप नहीं देखा होगा आपने

Praveen Singh
7 years ago

Classical Voice of India 2022 comes back in its physical form -Grand Finals Date: 8-10 December 2022- Details inside

Desk
2 years ago

महेश मांजरेकर की बेटी करेगी सलमान खान की दबंग 3 से डेब्यू

Shashank
7 years ago
Exit mobile version