Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

वायरल: श्रीदेवी के कमरा नंबर 2201 का CCTV फुटेज हुई लीक

sridevi death

ये तो आप जानते ही हैं कि बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी के हुए अचानक निधन ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था। श्रीदेवी का दुबई में 24 फरवरी को अचानक निधन हो गया था। बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि बाथ टब में डूबने से उनकी मौत हुई थी। अब श्रीदेवी के चाचा वेणुगोपाल ने तेलुगू न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में आरोप लगाया कि श्रीदेवी अपनी मीठी सी मुस्कान के पीछे बहुत बड़ा दर्द छुपाए हुए थी और इसी वजह से उसकी मौत हो गई।

वीडियो हो रहा वायरल :

मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कुछ फिल्मों के फ्लॉप होने और घाटा होने से बोनी कपूर ने श्रीदेवी के नाम की कई संपत्ति को बेच दिया था। इस बात का दुख श्रीदेवी को हमेशा सताता रहा और इसी दर्द के साथ वो मर भी गई। उसने अपनी हंसी के पीछे उस जख्म को छुपा रखा था।

इस आरोप के बाद एक बार फिर से मीडिया में ये धारणा बन गयी है कि आख़िर सच क्या है और लोग सच जान लेना चाहते हैं। श्री देवी तो भारत के लोगों के दिलों पर राज करती थी। इन्हीं सब बातों को लेकर अफ़वाहों का भी काफ़ी ज़ोर इस समय चल रहा है और अफ़वाह फैलाने वालों की कोई कमी नहीं है।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=Tman4jO2g6E&feature=youtu.be” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

एक YOU TUBE चैनल ने श्री देवी के कमरे के CCTV फूटेज लीक होने का दावा अपने विडियो में किया है ऑअ उसके बारे में उनकी एंकर ने ख़ुद पूरी बात बतायी है, हालाँकि इसमें कितना सच है कितनी सनसनी फैलाने की कोशिस है ये बात तो आप दर्शकों को ख़ुद ही तय करनी पड़ेगी। हमारे द्वारा इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की जाती है लेकिन ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Related posts

सत्ता का सातवां दरवाजा औऱ सड़क पर उतरी सियासत!

Sudhir Kumar
8 years ago

विराट कोहली ने माना ‘इंग्लैंड एक ऐसी टीम है जिसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है’

Namita
8 years ago

वीडियो: सड़क पर चलते हुए मोबाइल का इस्तेमाल करने से हुआ ये हश्र

Kumar
9 years ago
Exit mobile version