भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज भले ही खत्म हो गई हो लेकिन इसमें अभी भी कई कहानियाँ बाकि है. इस सीरीज की शुरुआत में भारतीय कप्तानी विराट कोहली ने कहा था कि उनके ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से बेहतर संबंध है लेकिन अब विराट कोहली के विचार और शब्द दोनों ही बदल गए है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती में आई दरार-
- भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने डीआरएस मामले में स्टीव स्मिथ को धोखेबाज़ कहा था.
- कोहली ने कहा कि अब वो ऑस्ट्रेलिया को दोस्त नहीं मानते हैं.
- प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उनसे सवाल किया गया कि क्या कोहली और स्मिथ मैदान के बाहर दोस्ती की शुरुआत कर सकते है.
- इस पर कोहली ने कहा, ‘अब पहले की तरह कुछ नहीं रहा.’
- बता दें कि कप्तान विराट कोहली सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और मीडिया के निशाने पर रहे हैं.
स्मिथ ने दी थी मुरली विजय को गाली-
- धर्मशाला टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ को भारतीय ओपनर मुरली विजय को गाली देते हुए पाया गया.
- दरअसल अश्विन की गेंद पर विजय ने हेजलवुड का कैच लपका और टीम इंडिया जश्न मनाने लगी.
- लेकिन लेकिन अंपायर यह फैसला नहीं ले पाए थे कि कैच हुआ है या नहीं.
- उन्हें टीवी का इशारा दिया और यह कैच टीवी रीप्ले में ख़ारिज हो गया.
- इस दौरान मुरली विजय भारतीय ड्रेसिंग रूम चले गये थे और पैड तक पहन लिए थे.
- लेकिन फैसला आने पर उन्हें वापस बुलाया गया.
- मेहमान टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ मुरली विजय के पवेलियन जाने से नाराज़ नज़र आये.
- सोशल मीडिया पर स्टीव स्मिथ का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
In response to @BenHorne8 tweet. This is the video. pic.twitter.com/TiiClKS1BH
— Neroli Meadows (@Neroli_Meadows) March 27, 2017
स्मिथ ने दिया रहाणे को बियर का ऑफर-
- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी समाप्त हो जाने के बाद स्मिथ ने अजिंक्य रहाणे को बीयर पीने के लिए बुलाया.
- स्मिथ ने पूरी भारतीय टीम को इसका ऑफ़र दिया.
- बता दें कि स्मिथ रहाणे आईपीएल की एक ही टीम में है.
- इसी वजह से स्मिथ आईपीएल के दसवीं संस्करण के शुरू होने से पहले सारे गिले-शिकवें मिटा लेना चाहतें हैं.
- बियर का ऑफर मिलने पर रहाणे ने कहा, ‘मैं तुमसे बाद में बात करूँगा.’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#ajinkya rahane
#Australia
#Australia cricket team
#Australia tour of India 2017
#Beer
#Border-Gavaskar Trophy
#cricket
#cricket news
#cricket news in hindi
#India
#India Cricket
#india cricket news
#India cricket team
#india vs australia
#INDvAUS
#Murali Vijay
#Murali Vijay Krishna
#murli vijay
#smith video
#Steve Smith
#steve smith abuses
#steve smith video
#Steven Peter Devereux Smith
#team Australia
#Virat Kohli
#अजिंक्य रहाणे
#ऑस्ट्रेलिया
#बीयर
#भारत
#भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
#विराट कोहली
#स्टीव स्मिथ