अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) के उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता ने कहा कि अंडर-17 फुटबॉल विश्व-कप की मेजबानी बड़ी चुनौती होगी. बता दें कि अगले साल 6 से 28 अक्टूबर तक यह टूर्नामेंट चलेगा.

हुआ है प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का विकास-

  • सुब्रत दत्ता ने कहा कि देश में बुनियादी स्तर से लेकर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का विकास हुआ है.
  • उन्होंने बताया कि विश्व स्तर के कोच रखे गए हैं.
  • आगे उन्होंने कहा, ‘इसका परिणाम हमे साल के वार्षिक पुरस्कार के तौर पर मिल, जब एशियाई फुटबॉल कॉन्फ़ेडरेशन ने भारत को सबसे उभरते देश के तौर पर मान्यता दी.’
  • आधारभूत संरचना और सुविधाओं में भी भारत को ऊंचाई देखने को मिली है.
  • इससे राष्ट्रीय टीम के स्तर में भी सुधार हुआ है.
  • ऐसे में फुटबॉल अगले साल मैदान में जीत के साथ तिरंगे को लहराते देखना चाहेंगे.
  • यह टूर्नामेंट आगले साल 6 से 28 अक्टूबर तक चलेगा.
  • 7 जुलाई को इसका ड्रा निकाला जाएगा.
  • विश्व कप का आयोजन के लिए कोलकाता, दिल्ली, नवी मुंबई, गुवाहाटी, कोच्ची और गोवा समेत छह स्थलों को मंज़ूरी मिल चुकी है.
  • उन्होंने कहा कि 2016 में भारतीय फूटबाल ने तैयारी की है और 2017 परीक्षा का साल होगा.

यह भी पढ़ें: नरिंदर बत्रा ने दिया आईओए के उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा

यह भी पढ़ें: तीन स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने कुश भगत

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें