शाहरुख खान इन दिनों अपने परिवार के साथ हॉलीडे एंजॉय कर रहे हैं। ‘जीरो’ की शूटिंग उन्होंने हाल ही में खत्म की है। उनके इस हॉलीडे की खास बात ये है कि रोज कोई न कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आ रही है। गौरी खान ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की थी जिसमें सुहाना और अबराम नजर आ रहे थे। इस बीच सुहाना खान की बिकिनी में तस्वीर सामने आयी है जिस देखकर हर कोई हैरान है।

सुहाना की तस्वीर हो रही है वायरल

  • एक बार फिर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

https://www.instagram.com/p/BdfjukIFvlZ/?taken-by=suhana.khan

  • इस तस्वीर में छुट्टियों के दौरान वो बिकनी पहने नजर आ रही हैं।

suhana khan bikini

  • सुहाना के साथ इस तस्वीर में उनके छोटे बाई अबराम और कुछ दोस्त भी हैं।

suhana khan bikini

  • सभी स्विमिंग पुल के पास मस्ती करते हुए नजर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/Bg4B5YwFRUa/?taken-by=suhana.khan

  • हालांकि इस तस्वीर में सुहाना के पापा शाहरुख नजर नहीं आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/BkznX_IFypM/?taken-by=suhana.khan

  • उन्होंने सुहाना को मस्ती करने की छूट दे रखी है।

https://www.instagram.com/p/BOuPkhGAIsF/?taken-by=suhana.khan

  • अभी हाल ही में शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग खत्म की है।

https://www.instagram.com/p/BdLSw0wlH5n/?taken-by=suhana.khan

  • इस फिल्म के आखिरी हिस्से की शूटिंग करने के लिए अभी हाल ही में वो नासा गए थे।

https://www.instagram.com/p/Bg4B5YwFRUa/?taken-by=suhana.khan

  • इस फिल्म में शाहरुख एक बौने इंसान का किरदार निभा रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/Bkf7FR5liKQ/?taken-by=suhana.khan

  • उनके साथ इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी।

https://www.instagram.com/p/BkznX_IFypM/?taken-by=suhana.khan

  • ये फिल्म इस साल के आखिर में रिलीज की जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें