भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने डीआरएस मामले में स्टीव स्मिथ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने के बाद आईसीसी की आलोचना की है। सुनील गावस्कर ने सवालिया अंदाज में कहा कि अगर विराट कोहली डीआरएस के लिए ड्रेसिंग रूम की सलाह लेते हैं तो फिर क्या होगा।

आईसीसी पर भड़के गावस्कर-

  • स्टीव स्मिथ के डीआरएस मामले में सुनील गावस्कर ने नाराजगी जाहिर की है।
  • उन्होंने कहा कि यह नहीं होना चाहिए कि कुछ देशों के खिलाफ व्यवहार किया जाए और कुछ देशों को पक्षपाती व्यवहार मिले।
  • सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर कोई भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम से सलाह लेता है तो उसे भी सजा नहीं मिलनी चाहिए।
  • गौरतलब है कि आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाने का फैसला किया है।
  • गावस्कर ने कहा कि रांची में तीसरे टेस्ट में कप्तान विराट कोहली आउट हो और वह डीआरएस लेने के फैसले के लिए ड्रेसिंग रूम की तरफ देखें।
  • सुनील गावस्कर ने कहा कि तब देखें कि आईसीसी क्या फैसला करते है।

यह भी पढ़ें: DRS मामले में घिरे कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ, तेज़ हुई कार्रवाई की मांग

यह भी पढ़ें: तस्वीरें: विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन को बीसीसीआई ने किया सम्मानित

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें