महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम की कप्तानी से संन्यास ले लिया है, लेकिन वो मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. धोनी के इस फैसले से पर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को ख़ुशी है. उन्होंने कहा है कि अगर धोनी संन्यास ले लेते तो धरने पर बैठता.

धोनी टीम को दे सकते है योगदान-

  • गावस्कर ने ख़ुशी जताई है कि धोनी ने सिर्फ सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ी है, संन्यास नहीं लिया है.
  • उनका मानना है कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज़ भारतीय टीम में अभी काफी योगदान कर सकते हैं.
  • गावस्कर ने कहा, ‘अगर धोनी एक खिलाड़ी के तौर पर भी संन्यास ले लेते तो फिर उनकी वापसी के लिए मैं उनके घर के सामने धरने पर बैठने वाला पहला व्यक्ति होता.
  • उनके अनुसार एक खिलाड़ी के रूप में धोनी अभी भी विस्फोटक हैं.
  • भारत को एक खिलाड़ी के रूप में उनकी सख्त ज़रूरत है.
  • धोनी एक ओवर में मैच का पासा पलट देते हैं.
  • कप्तान नहीं रहने से धोनी की बल्लेबाज़ी और विकेटकीपिंग में मदद मिलेगी.
  • गावस्कर ने कहा कि धोनी और विराट मैदान में एक-दूसरे के पूरक बन सकते हैं.
  • इससे निश्चित तौर पर भारत को मदद मिलेगी.
  • धोनी का शांतचित होने होने से विराट को भी मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें: हर किसी में नहीं है धोनी जैसे फैसले लेने की हिम्मत

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें