बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को सुप्रीम कोर्ट द्वारा हटाए जाने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि अब क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था की कमान कौन संभालेगा. इस दिशा में कई नाम दौड़ में चल रहे है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इसके लिए सौरव गांगुली का नाम सुझाया है.

गांगुली हो सकते है अच्छा ऑप्शन-

  • सुनील गावस्कर ने कहा कि बीसीसीआई की कमान सँभालने के लिए सौरव गांगुली सबसे अच्छा आप्शन हो सकते हैं.
  • गावस्कर ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम से भारतीय क्रिकेट बोर्ड की छवि को काफी नुकसान पहुंचा हैं.
  • उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम से दुनियाभर में बीसीसीआई की छवि ख़राब हुई है.
  • इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब भारतीय क्रिकेट का एक नया चेहरा शुरू हो रहा है.
  • उन्होंने कहा, ‘एक बार जब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला ले लिया तो उसे स्वीकार किया ही जाना चाहिए.’
  • गावस्कर ने कहा कि अच्छी बात यह है कि खिलाड़ी भी राज्य बोर्ड के चुनाव में भाग ले सकेंगे.
  • उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई के पास अच्छी बेंच स्ट्रेंथ है जो बड़ी भूमिका निभा सकती है.’
  • उन्होंने याद दिलाया जब 1999-2000 में भारतीय क्रिकेट मैच फिक्सिंग के जाल में फंसा हुआ था तब गांगुली ने टीम की कमान सौंपी गई और उन्होंने सब कुछ बदलकर रख दिया.

यह भी पढ़ें: बीसीसीआई मामले में नरीमन पीछे हटे, सुप्रीम कोर्ट ने अनिल दीवान को किया नियुक्त

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें