पिछले कई दिनों से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। बीते कई दिनों से चल रही बीसीसीआई में लोढ़ा कमेटी के सुधार लागू करने की जद्दोजेहद चल रही है। इसी मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायलय आज अपना निर्णय दे सकता है।

BCCI को मानना होगा कोर्ट का आदेश :

  • कल की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बीसीसीआई से ‘अंडरटेकिंग’ के लिए कहा था।
  • मगर बीसीसीआई के वकील कपिल सिब्बल ने उन्हें यह देने से इनकार कर दिया।
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें बताएं कि आप लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें पूरी तरह मान रहे हैं या नहीं।
  • वरना हम समिति की कार्यवाई के मुताबिक राज्य क्रिकेट संघों को जारी होने फंड पर रोक लगाने का आदेश देंगे।
  • साथ ही मुमकिन है कि कोर्ट अधिकारियों को हटाकर नई व्यवस्था को लागू करने का भी आदेश दे सकता है।

यह भी पढ़े : बिकने जा रहा है ट्विटर, जानिये किसके लिए है फायदेमंद !

  • परन्तु यदि बोर्ड लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर अमल करने का आश्वासन देता है तब उसे राहत मिल सकती है।
  • अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मुद्दे पर बीसीसीआई का अगला कदम क्या होगा।
  • आपको बता दें कि लोढ़ा कमेटी ने बोर्ड के रूटीन खर्च के अलावा बाकी खर्च पर रोक लगाकर बोर्ड को रास्ते पर लाना चाहा था।
  • परन्तु बीसीसीआई ने इस मुद्दे में समिति पर बयानबाजी कर कोर्ट को नाराज कर दिया था।

यह भी पढ़े : वीडियो: सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वालों को अक्षय कुमार का करारा जवाब!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें