सुरेश कलमाड़ी ने भारतीय ओलंपिक संघ के आजीवन अध्यक्ष का पद लेने से इनकार कर दिया है. कलमाड़ी ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के आईओए अध्यक्ष एन रामचंद्रन को इस सन्दर्भ में एक पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में कहा है कि वो अपने ऊपर लगे आरोपों से जब तक बेदाग नहीं निकलते, वो यह पद स्वीकार नहीं कर सकते हैं.

कलमाड़ी ने आईओए अध्यक्ष को लिखा पत्र-

  • कलमाड़ी और अभय सिंह चौटाला को आईओए ने चेन्नई में सालाना आम बैठक में आजीवन अध्यक्ष बनाया था.
  • जिसके बाद खेल मंत्रालय ने आईओए को उसके विवादित फैसले पर कारण बताओ नोटिस जारी किया.
  • इसी क्रम में कलमाड़ी ने आईओए अध्यक्ष एन रामचंद्रन को एक पत्र लिखा.
  • उन्होंने लिखा, ‘ मैं भारतीय ओलंपिक संघ को धन्यवाद देता हूं जिसने मुझे आजीवन अध्यक्ष पद दिया.’
  • आगे उन्होंने लिखा, ‘लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस समय यह सम्मान स्वीकार करना सही होगा.’
  • उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि मुझे क्लीन चिट मिल जायेगी.’
  • आगेे उन्होंने कहा, ‘लेकिन तब तक मैं यह सम्मान स्वीकार नहीं कर सकता.’
  • बता दें कि केंद्र खेल मंत्री विजय गोयल ने इस फैसले पर हैरानी जताई थी.
  • उन्होंने कहा था, ‘जब तक इन्हें निकाला नहीं जाता या ये इस्तीफा नहीं देते, सरकार आईओए से कोई ताल्लुक नहीं रखेगा.’

यह भी पढ़ें: सरकार नहीं रखेगी इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन से संबंध: विजय गोयल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें