कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने जा रहे पहले आईपीएल मैच के आयोजन के लिए गुजरात लायंस के कप्तान सुरेस रैना ने मैच से पहले यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला को धन्यवाद कहा।

  • मालूम हो कि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहली बार आईपीएल मैच का आयोजन किया जा रहा है।
  • शहर में प्रैक्टिस सेशन के बाद सुरेश रैना ने कहा कि यह मुख्यमंत्री की पहल का ही नतीजा है कि कानपुर में आईपीएल मैचों का आयोजन हो रहा है।
  • रैना ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आईपीएल का आयोजन यूपी में किये जाने से  यहां पर क्रिकेट फैंस को भी फायदा होगा।
  • कानपुर के ग्रीन पार्क में गुजरात लायंस और मुंम्बई इण्डियनस के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है।
  • रैना ने बताया कि यह मेरा होम ग्राउंड है और मैने पहले भी यहां पर कई मैच खेलें हैं।
  • रैना ने ग्रीनपार्क में लगे फ्लड लाइट्स की तारीफ करते हुए कहा कि यहां पर पहली बार डे-नाईट मैच का आयोजन हो रहा है जिसे लेकर मैं उत्साहित हूं।”
  • आज रैना की टीम गुजरात लायंस का मुकाबला गौतम गंभीर की कप्तानी वाली कोल्कता नाइट राइडर्स से होगा। रैना ने कहा कि वे यहां जीत दर्ज करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें