कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में मास्‍टरबेशन सीन करने पर सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री स्‍वरा भास्‍कर ने सिनेमा में काम देने के नाम पर होने वाले यौन शोषण की एक घटना का खुलासा किया है। एक के बाद एक कास्‍ट‍िंग काउच पर होने वाले खुलासे सिनेमा जगत के काले पर्दे की असलियत को बयां कर रहे हैं। स्वरा भास्कर ने अपने साथ हुई एक घटना का मीडिया से बातचीत एन जिक्र किया और सिनेमा जगत की सच्चाई सभी के सामने लाकर रख दी है जो हर किसे को हैरान कर देगी।

स्वरा ने किया खुलासा :

  • बॉलीवुड अभिनेत्री स्‍वरा भास्कर ने बताया कि एक फिल्म के लिए प्रोड्यूसर के मैनेजर से उनकी मुलाकात होने वाली थी।

https://www.instagram.com/p/BklZsCchOhE/?taken-by=reallyswara

  • वो इस मुलाकात को कहीं बाहर करना चाहती थीं लेकिन उसने स्‍वरा से उनके घर का पता पूछा और चला आया।

https://www.instagram.com/p/Bj4PCc5lcdT/?taken-by=reallyswara

  • स्‍वरा ने बताया कि जब वो मैनेजर से मिली तो तो उसने उनके कान पर किस करने की कोशिश की।

https://www.instagram.com/p/BjtxOCvBvU1/?taken-by=reallyswara

  • इतना ही नहीं उसने उनके कान के पास आकर आई लव यू बेबी भी कहा।

https://www.instagram.com/p/Bjmx7U2hTC-/?taken-by=reallyswara

  • इस घटना से हतप्रभ स्‍वरा ने तुरंत उस मैनेजर को दूर झटक दिया।

https://www.instagram.com/p/Bjb8gKRFJMF/?taken-by=reallyswara

  • स्वरा ने इस घटना को कास्‍ट‍िंग काउच का हिस्सा माना और अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है।

https://www.instagram.com/p/Bi95ISEBQGJ/?taken-by=reallyswara

  • स्वर ने कहा कि शुरुआती दिनों में एक फिल्ममेकर ने शोषण करने की इच्‍छा से उनका पीछा किया था।

https://www.instagram.com/p/Bi6FhI2hSqq/?taken-by=reallyswara

  • स्‍वरा ने बताया था कि वो उन्‍हें खूब कॉल करता रहा है और एक दिन सीन डिस्कस करने के बहाने अपने होटल रूम में बुलाया था।

https://www.instagram.com/p/Big9gV7h35V/?taken-by=reallyswara

  • जब स्‍वरा होटल रूम में पहुंची तो वो शराब के नशे में धुत था।

https://www.instagram.com/p/BiOvZkMhjak/?taken-by=reallyswara

  • उसने वहां स्‍वरा से उसे गले लगने को कहा।

https://www.instagram.com/p/BiAGjmyh1ew/?taken-by=reallyswara

  • हिन्दी सिनेमा में शोषण की ये कोई नई कहानी नहीं है।

https://www.instagram.com/p/Bgeq9YMhPc2/?taken-by=reallyswara

  • इससे पहले कई अभिनेत्रियाँ इस तरह के खुलासे कर चुकी हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें