बॉलीवुड में देखा जाए तो कई एक्ट्रेस हैं जो दुनिया भर में अपनी पहचान बना रही हैं लेकिन इन सभी में एक नाम ऐसा है जिसके कम समय में फैंस की संख्या बहुत ज्यादा हो चुकी है। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को उनकी फिल्मों में किये गए बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। इस बीच स्वरा ने एक मीडिया इंटरव्यू में कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया है जिन्हें जानकर सभी लोग हैरान हो गए हैं।

स्वरा ने किया खुलासा :

  • बॉलीवुड एक्ट्रैस स्वरा भास्कर को लुक के बावजूद उनके बेबॉक अंदाज के लिए जाना जाता है।

https://www.instagram.com/p/Bi95ISEBQGJ/?taken-by=reallyswara

  • स्वरा इन दिनों अपनी अपकिमंग मूवी वीरे दी वेडिंग की प्रमोशन को लेकर काफी बिजी हैं।

https://www.instagram.com/p/Bi6FnF9hF8D/?taken-by=reallyswara

  • अपनी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में स्वरा भास्कर एक चेन स्मोकर का किरदार निभा रही हैं।

https://www.instagram.com/p/Bi6FhI2hSqq/?taken-by=reallyswara

  • इस फिल्म के रिलीज होने से पहले उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है।

https://www.instagram.com/p/Bi1ItJNBnRB/?taken-by=reallyswara

https://www.instagram.com/p/Biz0g13Bqqm/?taken-by=reallyswara

  • स्वरा ने कहा कि इसके बाद वह कभी ऑनस्क्रीन स्मोकिंग नहीं करेंगी।

https://www.instagram.com/p/BitY64Uh-CV/?taken-by=reallyswara

  • स्वरा इससे पहले भी अपनी फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ में स्मोक करती नजर आ चुकी हैं।

https://www.instagram.com/p/Big9gV7h35V/?taken-by=reallyswara

  • मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्वरा ने कहा कि मेरे लिए ये बहुत भयानक मंजर था।

https://www.instagram.com/p/BiflWMcBG8F/?taken-by=reallyswara

  • निर्देशक शशांक घोष चाहते थे कि मेरी स्मोकिंग बिलकुल वास्तविक लगे।

https://www.instagram.com/p/BiOvZkMhjak/?taken-by=reallyswara

  • इसके लिए वह अक्सर मुझसे कहते थे कि तुम ठीक से स्मोक नहीं कर रही हो।

https://www.instagram.com/p/BiCk1Nmh5yT/?taken-by=reallyswara

  • ये एक बड़ी दिक्कत थी क्योंकि यह मेरे किरदार का हिस्सा था।

https://www.instagram.com/p/BiAGjmyh1ew/?taken-by=reallyswara

  • इस पर उन्होंने कहा कि ये वाकई सबसे घटिया चीज थी जिसे मैंने अपनी पूरी जिंदगी में टेस्ट किया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें