सैयद मोदी इंटरनेशनल ग्रांपी गोल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में चल रही है. सैयद मोदी इंटरनेशनल ग्रांपी गोल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में आज मुख्य ड्रा के मुकाबले खेले गये.

आज खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के परिणाम

महिला डबल्सः

  • चौथी वरीय भारत की जे.मेघना व पूर्विशा एस.राम ने हमवतन दीक्षा चौधरी व दीपाली गुप्ता को 21-16, 21-10 से हराया.
  • मलेशिया की दूसरी वरीय जोड़ी मेई कुआन चो व ली मेंग यान ने भारत की महिमा अग्रवाल व के.मनीषा को 21-19, 21-15 से हराया.
  • मलेशिया की तीसरी वरीय यिन लू लिम व याप चेंग वेन ने भारत की प्रज्ञा राय व अमोलिका सिंह को 21-7, 21-7 से हराया.
  • भारत की संजना संतोष व आरती सारा सुनील ने हमवतन कूहू गर्ग व एनबी हजारिका को 19-21, 21-14, 21-14 से हराया.
  • भारत की अश्विनी पोनप्पा व एन सिकी रेड्डी ने हमवतन डिंपल व संघमित्रा को 21-7, 21-10 से हराया.
  • भारत की श्रुति केपी व हरिथा ने हमवतन अनुष्का पारीख व वी.हरिका को 22-20, 14-21, 21-12 से हराते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

पुरूष सिंगल्सः

  • भारत के बी.साई प्रणीत ने डेनमार्क के एंड् एंडरसन को 21-17, 21-19 से हराया.
  • चीनी ताइपे मास्टर्स के विजेता भारत के 11वीं वरीय सौरभ वर्मा ने पिछले साल हुई इंडिया इंटरनेशनल सुपर सीरीज के विजेता लक्ष्य सेन को 21-14, 21-16 से हराया.
  • डेनमार्क के 12वीं वरीय एमिली होस्ट ने भारत के सिद्धार्थ प्रताप सिंह को 21-8, 21-11 से हराया.
  • डेनमार्क के दूसरी वरीय एमिल होल्सट ने भारत के सिद्धार्थ प्रताप सिंह को 21-8, 21-11 से हराया.
  • डेनमार्क के दूसरी वरीय हैंस क्रिस्टियान विटिगंस ने भारत के अभिषेक येलेगर को 21-8, 21-5 से हराया.

पुरूष डबल्सः

  • सिंगापुर की छठीं वरीय जोड़ी डैनी बावा व हेंद्रा विजया ने भारत के के.नंदगोपाल व सनम शुक्ला को 21-10, 18-21, 21-18 से हराया.
  • दूसरी वरीय डेनमार्क के मथाएस क्रिस्टियानसेन व डेविड डुगार्ड ने भारत के भाष्कर चक्रवती व तनवीर गिल को 21-7, 21-8 से हराया.
  • इंडोनेशिया के बैरी एंग्रियावान व हार्दियांतो ने भारत के विग्नेश देवालकर व सौरभ शर्मा को मात दी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें