[nextpage title=”HIV AIDS” ]

दुनिया भर में ऐसी कई भयानक समस्याएं है जिनसे सभी को खतरा होता है। हालाँकि इनमें से कुछ का तो इलाज विज्ञान द्वारा ढूंढ लिया गया है मगर कुछ का इलाज अभी भी लोगों के लिए नहीं मिला है। इनमें से एक बीमारी है HIV एड्स की बीमारी जिसके कारण हर साल लाखों लोग इसके चपेट में आकर जान से हाथ धो बैठते है। आज हम आपको इस बीमारी के लक्षणों के बारे में बताएँगे जिससे सभी इससे जागरूक हो और सावधान रहें।

अगले पेज पर जानें, इस बीमारी के लक्षण :

[/nextpage]

[nextpage title=”HIV AIDS2″ ]

लम्बे समय तक आता है बुखार :

  • यदि किसी को लम्बे समय तक बुखार आता है तो उसे तुरंत चिकित्सक के पास जाना चाहिए।
  • साथ ही इसकी पूरी जांच करानी चाहिए वरना इसके भारी परिणाम हो सकते है।

जल्दी थकान व मांसपेशियों में जकड़न :

  • यदि किसी को थोड़ा ही कार्य करने से थकान आ जाती है तो उसे तुरंत जांच करानी चाहिए।
  • यह HIV एड्स के कारण भी हो सकता है।
  • साथ ही यदि मांसपेशियों में जकड़न भी महसूस हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाया जाए।

गले व सर में दर्द :

  • यदि किसी को काफी दिन से लगातार गले व सर में दर्द बना हुआ है।
  • तो उसे तुरंत नजदीक के चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
  • साथ ही गले में खराश बनी हो तो भी तुरन्त जाँच कराये।

[/nextpage]

[nextpage title=”HIV AIDS3″ ]

वजन कम होना :

  • यदि कोई व्यक्ति एड्स से पीड़ित है तो उसका वजन कम होने लगेगा।
  • यह अचानक से या जल्दी नहीं बल्कि धीरे-धीरे कम होता है।
  • ऐसा हो तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क अवश्य करें।

हमेशा तनाव बना रहना :

  • यदि आपकी जिंदगी में कोई समस्या से तनाव है तो कोई बात नहीं।
  • मगर यदि बिना समस्या ही आप तनाव में रहते है तो यह एक बड़ी बात है।
  • यह HIV का लक्षण हो सकता है तो तुरंत चिकित्सीय जांच कराएं।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें