टी-20 एशिया कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम लगातार शानदार प्रदर्शन करती चली आ रही है. एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ग्राउंड में खेले गए महिला टी-20 एशिया कप मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 52 रनों से हरा दिया है. इस टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार चौथी जीत है.

श्रीलंकाई खिलाड़ियों को चटाई धूल-

  • भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
  • बल्लेबाज़ मिताली राज (62) की अर्धशतक पारी की बदौलत टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 20 ओवेरों में चार विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाये.
  • जवाब में श्रीलंका टीम सभी विकेट गवांकर केवल 69 रन ही बना सकी.
  • मिताली के अलावा स्मृति मंधाना और वेदा कृष्णमूर्ति ने 21-21 रनों का योगदान दिया.
  • कप्तान हरमनप्रीत कौर 10 रन ही बना पाई.
  • प्रीती बोस और एकता बिष्ट ने 3-3 विकेट चटकाए.
  • इनके अलावा झूलन गोस्वामी, अनुजा पाटिल और पूनम यादव को एक-एक सफ़लता मिली.

फाइनल में पहुँचाना तय-

  • इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम के खाते में दो अंक और जुड़ गए है.
  • भारत की यह लगातार चौथी जीत है.
  • भारत के चार मैचों से आठ अंक हो चुके है.
  • भारतीय टीम छह टीमों की तालिका में टॉप पर है.
  • इसके बाद भारतीय महिल क्रिकेट टीम का फाइनल्स में पहुंचना तय है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें