ब्लाइंड क्रिकेट के टी-20 वर्ल्ड कप का भारत में आगाज हो चुका हैं। इस टूर्नामेंट में भारत ने बड़ी जीत से शुरूआत की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की मेजबानी में हो रहे दृष्टि बाधितों के टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही सभी टीमों का स्वागत किया है।

भारत ने दी बांग्लादेश को दी मात-

  • भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप की शानदार शुरूआत की।
  • मौजूदा चैंपियन भारत ने बांग्लादेश को 129 रनों के बड़े अंतर से मात दी।
  • सलामी बल्लेबाज प्रकाश जे और केतन पेटल की बड़ी अर्धशतकीय पारियाँ खेलीं।
  • भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 279 रन बनाए।
  • जवाब में बांग्लादेश सात विकेट पर 150 रन ही बना पाया।

पीएम मोदी ने किया सभी टीमों का स्वागत-

blind-team-india

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दृष्टि बाधित टी-20 विश्व कप में हिस्सा ले रहीं सभी टीमों का स्वागत किया।
  • उन्होंने सभी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इससे दृष्टि बाधितों के बीच क्रिकेट लोकप्रिय होगा।
  • मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘दृष्टि बाधितों के टी-20 विश्व कप 2017 में हिस्सा लेने आई सभी टीमों और सहयोगी स्टाफ का गर्मजोशी से स्वागत और शुभकामनाएं।’
  • उन्होंने कहा, ‘टी-20 वर्ल्ड कप से खिलाड़ियों के बीच स्तरीय प्रतिभा देखने को मिलेगा और दृष्टि बाधितों के बीच क्रिकेट लोकप्रिय होगा।’

यह भी पढ़ें: अफरीदी ने पाकिस्तानी कैदियों को छुड़ाने के लिए दिए 21 हजार डॉलर

यह भी पढ़ें: सम्मान के लिए गिड़गिड़ाने को मजबूर कर देते है: शरत कमल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें