Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

एशिया कप : शिखर ने पहुँचाया “शिखर” तक, भारत की बांग्लादेश में बल्ले-बल्ले !

एशिया कप के फ़ाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को उसी के घर में धूल चटा कर एशिया कप पर अपना कब्ज़ा कर लिया है। इस विजय के साथ ही भारत सबसे ज्यादा बार ऐसा कप जीतने वाला देश बन गया है। भारतीय टीम के लिये टी 20 विश्व कप से पहले यह जीत बहुत मायने रखती है।

मीरपुर में खेले गये इस फाइनल मुकाबले में बारिश ने दखल डाली। जिसकी वजह से यह मैच सिर्फ 15-15 ओवर का ही खेला गया। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम ने निर्धारित 15 ओवेरों में भारत को 120 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम की मजबूत शुरुआत रही। शिकार धवन की लाजवाब पारी और विराट कोहली के संयम भरी पारी ने भारत को जीत की दहलीज तक पंहुचा दिया। शिखर के आउट होने के बाद मैदान में खेलने आये कप्तान महेंद्र सिंह धोनी। जिस काम के लिए वो जाने जाते हैं वो काम उन्होंने बखूबी किया और मात्र 6 गेंदों में 20 रन बनाकर भारत को छठी बार एशिया कप का विजेता बना दिया।  इसके साथ ही भारतीय टीम ने बांग्लादेश प्रशसंको द्वारा चलाया जा रहा धोनी का विवादित पोस्टर का भी बांग्लादेशियों को को मुँह तोड़ जवाब दिया है।

भारत ने पिछले खेले गए 10 टी20 मैचों में से 9 मैचों में जीत हासिल की है। जोकि इस माह में होने वाले टी20 विश्वकप के लिये एक अच्छी खबर भी है। भारत ने इस एशिया कप का आगाज भी बांग्लादेश पर जीत दर्ज करके किया था और इस एशिया कप का अंत भी बांग्लादेश पर जीत दर्ज करके किया है। अब सभी भारतीय प्रसंशको को भारतीय टीम से टी20 विश्वकप में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है। हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय टीम टी20 विश्वकप में भी अपने इस विजय अभियान को जारी रखे और एक बार फिर टी20 विश्वकप विजेता बने।

Related posts

Divyanka Tripathi, Karan Patel and Anita Hassanandani’s London trip will make you envious

Ketki Chaturvedi
7 years ago

Daisy Shah spotted at Sunny sound studio in Juhu

Yogita
6 years ago

NFT Jet is the rising new platform that have added to people’s knowledge about the whole of the Defi space.

Desk
3 years ago
Exit mobile version