भारत अपने लक्ष्य से बस दो कदम ही दूर है। टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जायेगा।

भारत और वेस्टइंडीज के इस मैच में सभी की नजर इस बात पर होगी कि विराट कोहली और क्रिस गेल में सबसे ज्यादा खतरनाक कौन होगा? कौन अपनी टीम की जीत का हीरो बनेगा।
- दो पूर्व चैंपियंस (भारत और वेस्टइंडीज) के बीच यह नॉकआउट मुकाबला मुंबई में बृहस्पतिवार को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
- टीम इंडिया पिछली बार के टी-20 वर्ल्ड कप में उपविजेता रही थी।
- इस टी-20 वर्ल्ड में पहली बार भारतीय टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी।
- वेस्टइंडीज टीम इस टी-20 वर्ल्ड में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेल चुकी है।
- वेस्टइंडीज टीम के लिए मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम बहुत ही लकी रहा है।
- अपने पिछले मुकाबले में क्रिस गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी।
- वानखेड़े स्टेडियम की यह पिच रनों से भरी हुयी है।
- ऐसी स्थिति में इस मैदान पर रनों की बौछार देखने को मिल सकती है।
- भारतीय टीम को मैच से पहले तगड़ा झटका लगा है।
- टीम के अनुभवी और विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह चोट के कारण शेष टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
- भारतीय टीम में इस बल्लेबाज की कमी खल सकती है।
- युवराज ने कोहली के साथ इस टी-20 वर्ल्ड में शुरुआती झटके के बाद साहसिक साझेदारियां की हैं।
- भारतीय गेंदबाजों ने भी उम्मीद के अनुरूप काफी सधी हुई और सटीक गेंदबाजी की है।
- भारतीय गेंदबाजों का इस मैच में लक्ष्य विस्फोटक क्रिस गेल को जल्द से जल्द आउट करने का होगा।
- जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी शतकीय पारी में 11 छक्के लगाए थे।
- भारत के लिए क्रिस गेल बड़ी चुनौती बन सकते हैं।
- वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के लिये कोहली बड़ी चुनौती बन सकते हैं।
- विराट कोहली ने पाक के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी।
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर जिस अंदाज में टीम इंडिया को जीत दिलाई थी,उससे उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा।
आज का मैच बहुत ही दिलचस्प होने वाला है। भारतीय प्रशंसको को भारतीय टीम से बहुत उम्मीदें हैं। भारतीय टीम की विजय के लिये देश में विभिन्न जगहों पर पूजा,हवन और दुआयें मांगी जा रही हैं। हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय प्रशंसको की दुआ कबूल हो और भारतीय टीम अपना बेहतर प्रदर्शन दिखा कर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश करे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Ashutosh Srivastava
Reporter at uttarpradesh.org, News Junkie,Encourager not a Critique Admirer of Nature.