हर साल के सितंबर माह को WHO द्वारा लोगो को कैंसर से अवगत करने का महीना बनाया गया है। इसी कारण कैन किड्स…किड्सकैन नामक संस्था ने आगरा में एक कैंसर प्रदर्शनी का आयोजन किया जिससे बच्चों को इससे अवगत कराया जा सके।

पहली बार ताजमहल में हुआ कोई आयोजन :

  • ताजमहल में भारत में पहली बार बच्चों के कैंसर पर ताज गोज गोल्ड महोत्सव प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा है।
  • यह प्रदर्शनी कैंसर से पीड़ित परन्तु स्वस्थ हो चुके बच्चों के नेतृत्व में चलाया जाने वाला जन जागरूकता अभियान है।
  • WHO में भारत की प्रतिनिधि पूनम बगाई बचपन में कैंसर होने के बाद स्वस्थ लोगों से मिलकर खुश हुए।

यह भी पढ़े : गूगल की संजीवनी से एकेटीयू को मिलेगा नया आयाम !

exhibition on cancer in taj

  • संस्था से 1500 कैंसर पीड़ित बच्चों और परिवारों को “चलो चलें ताज” कार्यक्रम के तहत आगरा ले जाया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस को समर्थन देते हुए ट्वीट किया कि इसमें वे शामिल होंगे।
  • चाइल्ड हुड कैंसर सर्वाइवर्स की ओर से 2,50,000 हस्ताक्षर एकत्र करना है जिसमें सभी कैंसर पीड़ित बच्चे के लिए एक हस्ताक्षर होगा।
  • इन सभी हस्ताक्षर को बाद में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने भी पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़े : अब भालू भी करने लगे हैं लड़कियों को किडनैप!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें