सर्दियों का मौसम आते ही लोग ऊनी कपड़े निकाल लेते हैं लेकिन ऊनी कपड़ों की सही ढंग से देखभाल न की जाएं तो एक-दों इस्तेमाल के बाद ही इसकी रंगत बिगड़ने लगती हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपके ऊनी कपड़े सालों साल तक चलें तो इनकी देखभाल सही तरीके से करें!

ऊनी कपड़े धोने के सही तरीके:

  • ऊनी कपड़ो पर लगे लेबल को पढ़ें उसमें अगर लिखा हो केवल ड्राई क्लीन तो उसे घर पर न धोएं.
  • इन ऊनी कपड़ों को धोने से पहले ब्रश से झाड़कर इसे उसे उल्टा करके धोएं.
  • इन  कपड़ो को डिटर्जेंट से धोने के बजाय बेबी शैम्पू या सामान्य शैम्पू से धोएं इससे कपड़े मुलायम बने रहते हैं.
  • ऊनी कपड़े चाहे सूती हो या फिर सिंथेटिक एक बार पहनने पर धोती हैं तो ऐसा करने से बचें.
  • ऊनी कपड़ो को ज्यादा समय तक चलाना चाहते हैं तो इसे जरूरत पड़ने पर ही धोएं.
  • हर इस्तमाल के बाद ऊनी कपड़ो को मुलायम ब्रश से झाड़ना बिल्कुल न भूलें.
  • ऐसा करने पर ऊनी कपड़ों को कई बार पहना जा सकता हैं.

यह भी पढ़ें :जानिए नमक के पानी से नहाने के क्या हैं फ़ायदे!

यह भी पढ़ें :छठ पूजा के दूसरें दिन होता हैं ‘खरना’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें