असम के गुवाहटी शहर की 14 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी तनीषा कश्यप राज्य की पहली ऐसी टेनिस स्टार बन गई हैं जो अंडर 14 विंबलडन टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधत्व करेंगी। अगस्त 2016 में आयोजित किये जा रहे इस टूर्नामेंट तनीषा भारत की तरफ से खेलेंगी। हाजो की यह प्रतिभाशाली खिलाड़ी पहले ही अंडर 14 का राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है। अब वह लंदन में विंबलडन के घास के कोर्ट पर अंडर 14 विंबलडन टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।

इससे पहले तनीषा 12 जूनियर खिताब और एक राष्ट्रीय चैम्पियनशिप पर अपना दावा जता चुकी हैं, और अब लंदन के विंबडलन किसी सपने के सच होने जैसा लग रहा है। वह इंग्लैण्ड क्लब में देव जे जाविया और अन्य दो फाइनिलिस्ट प्रतिभागियों के साथ इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगी।

Tanisha-Kashyap

विंबलडन का यह टूर्नामेंट 14 वर्षीय उभरते खिलाड़ीयो के लिए एक सुनहरा मौका है। जिसे भुनाने के लिए तनीषा पूरी कोशिश करेंगी। विंबलडन, ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब ( AELTC ) , एचएसबीसी और अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की एक संयुक्त पहल है। ऑल इंडिया टेनिस क्लब इंदौर और हैदराबाद में टूर्नामेंट आयोजित करके भारत में इस खेल को नये आयाम तक पहुंचाने के प्रयास कर रहा है। जिससे इन ऊर्जावान खिलाड़ीयों का उत्साहवर्धन हो सके और वे बेहतर प्रदर्शन के बल पर कीर्तिमान स्थापित कर सकें।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें