लखनऊ की उभरती हुई टेनिस प्लेयर तनीषा प्रांजल (Tanisha Pranjal) ने देहरादून में गत 21 से 25 अगस्त तक हुई अखिल भारतीय आइटा (अंडर-16 व अंडर-18) बालक व बालिका टेनिस चैंपियनशिप में अंडर-18 आयु वर्ग की उपविजेता रहीं।

यूपी-एमपी सीमा पर भारी मात्रा में विस्फोटक और डेटोनेटर बरामद

  • एल्डिको सिटी, आईआईएम रोड के टेनिस कोर्ट पर लर्न प्ले ग्रो (एलपीजी) टेनिस अकादमी की प्रशिक्षु तनीषा ने इस चैंपियनशिप में अंडर-18 आयु वर्ग में महाराष्ट्र की निकिता सिंह को 7-6, 6-0 से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
  • फाइनल में दिल्ली की अदिति नारायण के खिलाफ मुकाबले में तनीषा रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर हो गयी जिससे उन्हें उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा।

UP100 को प्राप्‍त ISO: 9001 सार्टिफिकेशन का हुआ अनावरण, हस्‍तपुस्तिका का भी विमोचन

  • कोच प्रतीक त्यागी (एटीपी सर्टिफाइड) से टेनिस का प्रशिक्षण ले रही तनीषा ने प्री क्वार्टर में महाराष्ट्र की वेंकेटया गणेश को 4-0, 4-2 से हराया था।
  • क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र की नाइशा श्रीवास्तव के खिलाफ 4-0, 4-0 की जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
  • तनीषा प्रांजल ने इससे पहले इस साल मार्च में लखनऊ में हुए आल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप में अंडर-14 व अंडर-16 डबल्स के खिताब जीते।
  • तनीषा (Tanisha Pranjal) जनवरी में अंबाला में हुई अंडर-16 एकल की विजेता तथा अंडर-14 एकल में उपविजेता भी रही है।

मासूम बच्चों से अश्लीलता करने वाला कलयुगी शिक्षक गिरफ्तार

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें