टाटा मोटर्स ने आगामी वीवो प्रो कबड्डी लीग ‘PKL’ 2017 के लिए नवीनतम फ्रेंचाइजी यूपी योद्धा के साथ आज अपने गतिशील टाटा पिक-अप टाटा योद्धा के साथ गठजोड़ का एलान किया. जिसके बाद अब प्रो कबड्डी लीग सीज़न 5 में अब यूपी योद्धा की नई टीम टाटा योद्धा के साथ धमाल मंचाने के लिए उतरेगी. गठजोड़ के साथ ही आज टीम की नई आधिकारिक जर्सी का भी आनावारण किया गया.

ये भी पढ़ें: स्कूल के एक्स स्टूडेन्ट को देश का राष्ट्रपति बनते देखा!

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री चेतन चौहान की उपस्थिति में हुआ जर्सी का अनावरण-

  • आगामी वीवो प्रो कबड्डी लीग ‘PKL’ 2017 के लिए आज टाटा मोटर्स के टाटा योद्धा और यूपी योद्धा के गठजोड़ की घोषणा की गई.
  • इस दौरान टीम की आधिकारिक नई जर्सी का भी अनावरण किया गया.
  • बता दें कि खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री चेतन चौहान की मौजूदगी ने नई जर्सी का अनावरण किया गया.

ये भी पढ़ें :पल्स ग्रुप के निवेशकों ने किया अर्धनग्न पैदल मार्च!

  • गौरतलब हो कि इस फ्रेंचाइजी का मालिक GMR ग्रुप है.
  • फिलहाल ये टीम यूपी के डीपीएस अलीगढ़ के फिटनेस एवं अनुकूलन शिविर में प्रैक्टिस कर रही है.
  • जिसमें फ्रेंचाइजी के साझेदार पवन ग्रुप द्वारा होस्टल के प्रशिक्षण और अभ्यास की सुविधा मुहैया कराइ गई है.
  • गौरतलब हो कि वीवो प्रो कबड्डी लीग 2017 की शुरुआत 28 जुलाई 2017 को होगी.
  • बता दें यूपी योद्धा ने आगामी सीज़न के लिए कड़ी मेहनत की है.

ये भी पढ़ें :अल्पसंख्यक विभाग नहीं लिख पाया देश के प्रधानमंत्री का सही नाम!

ये है योद्धा की टीम-

  • रेडर्स– अजवेन्द्र सिंह , गुलवीर सिंह , महेश गौड़ , नितिन तोमर , ऋषांक देवदीग, सुलेमान कबीर, सुरिंदर सिंह.
  • डिफेंडर राइट कवर-रोहित कुमार, हदी ताजिक, नितेश कुमार
  • राइट एवं लेफ्ट कवर डिफेंडर– जीवा कुमार
  • डिफेंडर लेफ्ट कवर– गुरविंदर सिंह , सनोज कुमार, सैंटो बी. एल
  • आल-राउंडर – पंकज राजेंद्र नरवाल , सागर कृष्णा , सुनील
  • मुख्या कोच– उदय
  • सहायक कोच– अर्जुन सिंह

ये भी पढ़ें : वाराणसी: बरसात के चलते अचानक धंसी रोड!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें