आज कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेटो से मात दी. इंग्लैंड ने शुरू से ही इस मैच पर अपनी पकड़ बनाई हुई थी.

भारतीय टीम के नहीं बने ज्यादा रन-

  • इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का मौका भारतीय टीम को दिया.
  • भारत की शुरुआत ख़राब रही.
  • इंग्लैंड के गेंदबाजों ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को खुलने का खास अवसर नहीं दिया.
  • टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 36 (27) रन बनाए.
  • इंग्लैंड की तरफ से मोइन अली ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट चटकाएं.
  • इसके लिए मोइन अली को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ मिला.

इंग्लैंड की बल्लेबाजी रही शानदार-

  • गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.
  • जो रूट और इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन ने साझेदार कर टीम को जीत दिलाई.
  • इस दौरान कप्तान इयोन मॉर्गन ने अपना टी-20 अर्धशतक भी पूरा किया.
  • इंग्लैंड ने 18.1 ओवर ने ही मैच समाप्त कर लिया.
  • भारत की और से युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट और परवेज़ रसूल ने एक विकेट अपने नाम किया.

टेस्ट और वनडे सीरीज में इंग्लैंड को मिली हार-

  • इंग्लैंड का भारत दौरा अभी तक बेहद ख़राब रहा है.
  • टीम इंग्लैंड को भारत के हाथों टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था.
  • इसके बाद इंग्लैंड को वनडे सीरीज में भारत क हाथों 2-1 से हार मिली.
  • हालाँकि वनडे सीरीज का आखिरी मैच जीतने के बाद इंग्लैंड टीम में उत्साह लौटा है.
  • शायद इसी कारन टी-20 के पहले मैच ने इंग्लैंड ने जीत हासिल की.
  • अब देखना होगा कि क्या इंग्लैंड ये सीरीज जीतने में सफल होगी या नहीं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें