चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में बांग्लादेश का सफर समाप्त हो गया है. भारत ने कल खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 9 विकेट से करारी मात दी. इस हार के साथ बांग्लादेश का चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया. बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल में भारत के आगे नहीं टिक सकी.

दिल के अरमां आंसूओं में बह गए:

  • एक बार फिर बांग्लादेश के अरमानों पर भारत ने पानी फेर दिया.
  • एशिया कप टी-20 मुकाबले में भी भारत ने बांग्लादेश को फाइनल में शिकस्त दी थी.
  • बांग्लादेश के स्टेडियम में समर्थक रोते नहीं थक रहे थे.
  • बांग्लादेश की टीम ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रयास किया।
  • लेकिन सपाट पिच पर 264 रन काफी नहीं थे.
  • शिखर और रोहित की ताबड़तोड़ शुरुआत के बाद बांग्लादेश के गेंदबाज पस्त हो गए.
  • वहीँ धवन के आउट होने के बाद आये कप्तान ने रही सही कसर पूरी कर मैच को एकतरफा बना दिया.
  • भारत ने ये मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया.
  • रोहित शर्मा ने शानदार शतक बनाया और उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.

भारत बनाम बांग्लादेश अब क्रिकेट से ज्यादा का मुकाबला:

  • बांग्लादेश और भारत के बीच आंकड़ों या प्रदर्शन की कोई तुलना नहीं है.
  • लेकिन बांग्लादेश ने हाल के समय में अच्छा प्रदर्शन कर बड़ी टीमों को चौंकाया है.
  • इसी का नतीजा था कि एशिया कप फाइनल उन्होंने में धोनी का विवादित पोस्टर बनाया था.
  • धोनी और टीम इंडिया ने इसका जवाब मैदान पर दिया.
  • पूरे क्रिकेट जगत में उस पोस्टर को लेकर बांग्लादेशी समर्थकों की आलोचना हुई.
  • शायद यही एक वजह है कि अब बांग्लादेश के साथ मैच भारत के समर्थकों के लिए बड़ा बन जाता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें