विश्व की पूर्व नंबर एक और पांच बार ग्रैंडस्लैम चैंपियन मारिया शारापोवा ने बताया कि उन्होंने अपने डोपिंग प्रतिबंध के दौरान अपना समय हार्वड में पढ़ाई करने में बिताया। मालूम हो कि पूर्व की दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी मारिया को पिछले साल डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया था। बता दें कि मारिया 26 अप्रैल से स्टुटगार्ट क्लेकोर्ट टूर्नामेंट से वापसी करेंगी।
मुक्केबाजी का उठाया लुफ्त-
- शारापोवा ने बताया कि डोपिंग प्रतिबंध के दौरान वह दुखी महसूस नहीं कर रहीं थी।
- बल्कि इस दौरान उन्होंने पढ़ाई करने, किताबा लिखने और मुक्केबाजी सीखने में अपना वक्त बिताया।
- उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने फिटनेस कार्यक्रम के अंतर्गत मुक्केबाजी भी सीखी।
- उल्लेखनीय है कि मारिया 26 अप्रैल से अपनी वापसी करेंगी।
- तब तक उनका प्रतिबंध भी पूरा हो जाएगा।
- बता दें कि मारिया पर दो साल का प्रतिबंध लगा था लेकिन उसे घटाकर 15 महीने कर दिया गया।
- अब मारिया अपने 30 वे जन्मदिन के सात दिनों बाद वापसी करने को पूरी तरह तैयार हैं।
- शारापोवा साल 2016 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान परिक्षण में मेलोडोनियम प्रतिबंधित पदार्थ की सकारात्मक पाई गई थी।
- मारिया शारापोवा ने बताया, ‘मैंने एक किताब लिखी है जो सिंतबर तक आएगी।’
यह भी पढ़ें: डेविस कप 2017: लिएंडर पेस के पास है सबसे सफल युगल खिलाड़ी बनाने का मौका
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Australian Open
#doping ban
#doping test
#Grand SlamTennis News
#Maria Sharapova
#player maria sharapova
#Tennis
#Tennis Player
#tennis player maria sharapova
#ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2016
#ग्रैंडस्लैम चैम्पियन
#टेनिस न्यूज
#डोपिंग टेस्ट
#डोपिंग प्रतिबंध
#मारिया शारापोवा
#स्टुटगार्ट क्लेकोर्ट टूर्नामेंट