[nextpage title=”The Strong Tidal Bore of Qiantang River in East China” ]

चीन में कीअंतांग नदी के किनारे खड़े लोग प्राकृतिक नजारों का आनंद ले रहे थे, तभी नदी में आये ज्वार ने वहाँ का नजारा बदल दिया। वीडियो में नदी में उठ रहे ज्वार को लोगों ने मजाक के तौर पर लिया, जिसके बाद लहर बेहद खतरनाक तरीके से पल भर में वहाँ मौजूद सभी लोगों को अपने साथ बहा ले गई। लोगों द्वारा ज्वार को मजाक के तौर पर लेने की गलती की उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ी।

[/nextpage]

[nextpage title=”The Strong Tidal Bore of Qiantang River in East China 2″ ]

लहर का बेहद खतरनाक रूप देख वहाँ खड़े कुछ लोग पीछे हट गए, लेकिन कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने इस लहर को एक सामान्य लहर समझ लिया। लहर के एकदम करीब आने पर उन्होंने भागने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक लहर ने उन्हें तिनके की तरह उछाल दिया।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें