[nextpage title=”सर्दियों में घूमने वाली खूबसूरत जगह” ]

सर्दियों ने अब दरवाजों पर दस्तक देना शुरू कर दिया हैं खुली धुप में बैठ कर चाय और पकोड़े खाने का मजा ही कुछ और होता हैं. अगर आप सर्दियों में और भी मस्ती करना चाहते हैं तो कहीं घूमने का प्लान जरुर बनाएं. क्यों न आप ऐसी जगह का चयन करें जो हमेशा ठंडी भी रहती हैं और इन जगहों का नजारा और भी सुंदर लगने लगता हैं  हैं अगर आप ने घुमने का प्लान बना लिया हैं लेकिन यह नहीं सोच पा रहे हैं की कहा घूमने जाएं तो इस काम में हम आप की मदद करते हैं.

[/nextpage]

[nextpage title=”सर्दियों में घूमने वाली खूबसूरत जगह” ]

कश्मीर-

 

kasmir

 

  • अगर आपको जन्नत का नजर देखना हैं तो कश्मीर से सुंदर कुछ भी नहीं हैं.
  • कश्मीर की बर्फ से ढकी वादियां देख कर आप को ऐसा लगेगा जैसे यह घाटी पूरी रुई से ढकी हों.
  • यहां पर हरे-भरे पेड़ रंग बिरंगे खूबसूरत फूल आपके मन को खुश कर देगें.

[/nextpage]

[nextpage title=”सर्दियों में घूमने वाली खूबसूरत जगह” ]

शिमला-

shimla

 

  • शिमला हिमांचल प्रदेश की राजधानी और राज्य की सबसे महत्वपूर्ण घूमने की जगह हैं.
  • शिमला का नाम देवी श्यामलाल के नाम पर रखा गया हैं जो कि देवी काली का अवतार हैं.
  • यह जगह हिमालय की गोद में बसी है इसलिए सर्दियों में यहां बर्फ से ढकी छटा देखते ही बनती हैं.
  • सर्दियों में घूमने के लिया शिमला बहुत खूबसूरत जगह हैं.

[/nextpage]

[nextpage title=”सर्दियों में घूमने वाली खूबसूरत जगह” ]

उतराखंड-

 

kedaarkanta

 

  • उतराखंड में यात्रियों के लिए घूमने की बहुत सी जगह हैं.
  • अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन हैं तो आपको केदारकांता पथ जरुर जाना चाहिएं.
  • ट्रैकिंग के लिए यह सबसे मशहूर जगह हैं इसके साथ ही आप कैम्प एडवेंचर का भी मजा ले सकते हैं.

[/nextpage]

[nextpage title=”सर्दियों में घूमने वाली खूबसूरत जगह” ]

कुल्लू मनाली-

 

kullu-manali

 

  • मनाली हिमांचल प्रदेश के उत्तर में स्थित हैं.
  • कुल्लू मनाली समुन्द्र तल से 2050 की ऊंचाई पर हैं.
  • अगर आपको कुदरती ख़ूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर भी पसंद हैं तो मनाली बहुत अच्छी जगह हैं.

[/nextpage]

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें