Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

देश के इन अरबपतियों की बेटियाँ अभी तक हैं सिंगल

भारत एक विकासशील देश है जहाँ अरबपतियों की कोई कमी नहीं है। अगर भारत में सबसे ज्यादा अमीर इंसान की बात करें तो पहला नाम मुकेश अंबानी का आता है। बिज़नसमैन मुकेश अम्बानी एशिया के सबसे अमीर लोगों में से एक बन चुके हैं। ये लोग इतने अमीर हैं मगर आज भी इन्हें अपनी बेटियों की शादी के लिए एक अच्छे इंसान की तलाश है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ अरबपतियों की बेटियों के बारे में बतायेंगे जो अभी तक सिंगल हैं।

ईशा अंबानी :

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अम्बानी की उम्र सिर्फ 26 साल है और वह देश के सबसे अमीर व्यक्ति की बेटी हैं। ईशा अपने भाई आकाश के साथ जियो के प्रोजेक्ट में काम करती हैं। 2008 में ईशा सुर्ख़ियों में आई थीं, जब फ़ोर्ब्स ने विश्व के रईस वारिसों की सूची में ईशा का नाम रखा था। 2015 में ईशा का नाम एशिया की 12 आने वाली पावरफुल बिज़नस वीमेन की लिस्ट में शामिल किया गया था।

millionaires daughters

अनन्या बिड़ला :

अनन्या बिड़ला दरअसल कुमार मंगलम और नीरजा बिड़ला की 23 वर्षीय बेटी हैं। अनन्या एक एंटरप्रेंयोर होने के साथ ही एक गायिका भी हैं। इनकी एक माइक्रोफाइनेंस फर्म स्वतंत्र प्राइवेट लिमिटेड भी है। उनका कारोबार देश के दो राज्यों में फैला हुआ है।

यशस्विनी जिंदल :

यशस्विनी जिंदल अभी केवल 19 साल की हैं और यह जिंदल स्टील एंड पॉवर के चेयरमैन नविन जिंदल और शालू जिंदल की बेटी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि यशस्विनी एक काबिल कुचीपुड़ी डांसर भी हैं। इसके साथ ही वह कत्थक डांस में भी देश-विदेश में कई अवार्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं।

मानसी किर्लोस्कर :

आपको बता दें मानसी उद्योगपति विक्रम और गीतांजलि किर्लोस्कर की बेटी हैं। विक्रम किर्लोस्कर सिस्टम के चेयरमैन हैं। मानसी को घुमने का बहुत ज्यादा शौक है। यह सुर्ख़ियों से दूर ही रहती हैं।

जयंती चौहान :

जयंती चौहान बिसलेरी इंटरनेशनल की डायरेक्टर हैं और वह रमेश चौहान की इकलौती बेटी हैं। यह अपने फैमिली बिज़नेस को बहुत अच्छे से संभाल रही हैं। अपने पिता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए जयन्ती ने बिसलेरी ब्रांड को बहुत आगे बढ़ाया है। जयंती की उम्र 33 साल है।

Related posts

‘शक्तिमान’ के तमराज किलविश की बेटी की तस्वीरें हुई वायरल

Shashank
7 years ago

राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह के 8 बाल अपचारी परीक्षा में पास

Desk
3 years ago

उमेश यादव ने कैच लपककर उछाली गेंद, टीम इंडिया हो गई थी सन्न

Namita
8 years ago
Exit mobile version