विशाखापत्तनम में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम में अपनी स्थिति मैच में मज़बूत बना ली है. पहली पारी में भारत ने इंग्लिश टीम के सामने 455 रनों का लक्ष्य रखा था. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में तीसरे दिन 255 रनों में ही सिमट गई. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने इंग्लैंड पर 298 रनों की बढ़त बना ली है. तीसरे दिन आर. अश्विन की बेहतरीन गेंदबाज़ी और कप्तान कोहली के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम ने इस मैच को लगभग अपनी तरफ कर लिया है.

भारत की पकड़ मज़बूत-

  • पांच विकेट पर 103 रनों से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो (53) का विकेट गवांते हुए 88 रन जोड़े.
  • बेयरस्टो और बेन स्टोक्स (70) ने छठे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की.
  • इसके बाद इंग्लैंड ने शेष चार विकेट जल्दी-जल्दी गवां दिए.
  • पहली पारी में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बेन स्ट्रोक्स (70) ने बनाये.
  • अश्विन ने महज़ 67 रन देकर 5 विकेट लिए.
  • दूसरी पारी में भारत ने तीन विकेट सिर्फ 40 रन पर गंवा दिया थे.
  • इसमें स्टुअर्ट ब्राड ने 6 ओवेरों में 6 रन देकर 2 विकेट लिए.
  • तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक कोहली ने नाबाद 56 रन बनाये.
  • उनके साथ अजिंक्य रहाणे 22 रन बनाकर नाबाद लौटे.

यह भी पढ़ें: कपिल की राह पर अश्विन, तोड़ सकते है उन्हीं का रिकॉर्ड

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें