भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच पांच एक दिवसीय श्रृंखला का तीसरा मैच शुरू हो चूका है. भारत में पहले गेंबाज़ी करने का निर्णय लिया है. बता दें कि इस सीरीज में दोनों टीम एक-एक मैच जीत कर बराबरी पर है.

प्लेयिंग 11

भारतीय टीम- रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, एमएस धोनी (कप्तान), केदार जादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, उमेश यादव, जसप्रीत भुमराह

न्यूजीलैंड टीम- मार्टिन गुप्टिल, टॉम लेथम, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, कोरी एंडरसन, ल्यूक रोंची, जेम्स नीशम, एम सेंटनर, टिम साउदी, मैट हेनरी, ट्रेंट बौल्ट

लाइव अपडेट-

न्यूज़ीलैण्ड बल्लेबाज़ी करने उतरा है.

0-4.6 ओवर: न्यूज़ीलैण्ड का स्कोर 26 रन बिना किसी नुकसान के.

  • छठे ओवर की तीसरी बॉल पर उमेश यादव ने मार्टिन गुप्टिल का विकेट चटकाया.
  • अब टीम के कप्तान केन विलियमसन टीम की कमान सँभालने आये हैं.
  • नवें ओवर की आखिरी गेंद तक न्यूज़ीलैण्ड ने 6 चौके और 3 छक्के मारे है.

5-9.6 ओवर- न्यूज़ीलैण्ड 64 रन 1 विकेट के नुकसान पर.

  • 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर केन विलियमसन 22 (27) रन बना कर आउट हो गए.
  • विलियमसन का विकेट केदार जादव ने लिया.
  • विलियमसन के आउट होने तक न्यूज़ीलैण्ड 80-2 है.

10-14.6 ओवर: न्यूज़ीलैण्ड का स्कोर 88 रन 2 विकेट के नुकसान पर.

15-19.6 ओवर: न्यूज़ीलैण्ड का स्कोर 105 रन 2 विकेट के नुकसान पर.

20-24.6 ओवर: न्यूज़ीलैण्ड का स्कोर 132 रन 2 विकेट के नुकसान पर.

  • 25 वें ओवर की शुरुवात ने टॉम लेथम ने 60 बालों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
  • 28वें ओवर की तीसरी बॉल पर अमित मिश्रा ने रॉस टेलर 44 (57) को चलता किया.
  • अगले ही ओवर की चौथी बॉल पर केदार जादव ने कोरी एंडरसन 6 (5) को चलता किया.

25-29.6 ओवर: 4 विकेट खो कर  न्यूज़ीलैण्ड का स्कोर 161 रन.

  • 30वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर अमित मिश्रा ने एक और विकेट लिया.  ल्यूक रोंची एक रन बना कर आउट हो गए.
  • 31वें ओवर की पांचवी गेंद पर केदार जादव ने एक महत्वपूर्ण विकेट टॉम लेथम का लिया.
  • टॉम लेथम ने 72 बॉल पर 61 रन बनाये.
  • 34वें ओवर की दूसरी बॉल पर जसप्रीत भुमराह ने एम सेंटनर 7 (13) को आउट किया.

30-34.6 ओवर: न्यूज़ीलैण्ड का स्कोर 190 रन 7 विकेट के नुकसान पर.

  • 37वें ओवर की चौथी बॉल पर उमेश यादव ने टिम साउदी को बोल्ड किया.
  • टिम साउदी 12 बॉल पर 13 रन बना कर आउट हुए.

35-39.6: न्यूज़ीलैण्ड का स्कोर 211 रन 8 विकेट के नुकसान पर.

  • जेम्स नीशम ने 44 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा किया.

40-44.6: 243 रन बना कर न्यूज़ीलैण्ड आगे बढ़ रही है.

  • उमेश यादव की गेंद पर जेम्स नीशम केदार जादव द्वारा कैच आउट हुए.
  • जसप्रीत भुमराह ने ट्रेंट बौल्ट को मात्र एक रन पर आउट किया.

45-49.4 ओवर: न्यूज़ीलैण्ड का स्कोर 285 आलआउट.

भारतीय टीम न्यूज़ीलैण्ड के स्कोर को तोड़ने के लिए मैदान में उतरी.

  • अजिंक्य रहाणे मैट हेनरी की गेंद पर एम सेंटनर द्वारा कैच आउट हुए.
  • अजिंक्य रहाणे 5(10) पर आउट हुए.

0-4.6 ओवर: भारत के स्कोर 25 रन 1 विकेट के नुकसान पर.

  • रोहित शर्मा को टिम साउदी ने एलबीडब्लू किया.
  • रोहित शर्मा 21 बॉल खेल कर 13 रन बनाये.

5-9.6 ओवर: भारत ने  2 विकेट खो कर 42 रन बनाये.

10-14.6 ओवर: भारत का स्कोर 67 रन दो विकेटों के नुकसान पर.

  • इसी बीच भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने छक्के के साथ अपने एकदिवसीय 9000 रन पूरे किये.
  • कोहली ने अपना शतक भी पूरा किया.

15-19.6 ओवर: भारत का स्कोर 103 रन 2 विकेट के नुकसान पर.

विराट कोहली ने नाबाद 154 रनों की पारी खेली! जबकि कप्तान धोनी ने 80 रन बनाये! 48.2 ओवरों में भारत ने 289 रन बनाकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें