नई दिल्ली: शुक्रवार को Google Play स्टोर से पेटीएम ऐप को Google ने हटा दिया है।हालांकि, पहले से Android स्मार्टफोन्स में इंस्टॉल्ड हुआ ऐप अभी तक काम कर रहा है। Paytm और UPI ऐप One97 Communication Ltd द्वारा डेवलप किया गया है. इस ऐप को Google Play Store पर सर्च करने पर ये नहीं दिख रहा है। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ गूगल प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप को हटाने की वजह नीति उल्लंघन बताई गई है।

फ़िलहाल Paytm ऐप के अलावा कंपनी के अन्य ऐप्स- Paytm for business, Paytm money, Paytm mall आदि Google Play Store पर अभी भी उपलब्ध हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें