खूंखार जंगली जानवरों को देखकर बड़े से बड़े बाहुबलियों की भी हालत खराब हो जाती है और बात जब दुनिया के सबसे बड़े और खतरनाक जानवर बाघ कि हो तो उसके आस पास भी कोई जाना नहीं चाहेगा, लेकिन यहाँ एक खूबसूरत लड़की को बाघ के नजदीक जाना भारी पड़ गया. बता दें कि यहाँ जू में एक साइबेरियन टाइगर लड़की पर बुरी तरह से टूट पड़ा और उस पर हमला कर दिया.

बाघ को दे रही थी खाना:


  • बता दें कि खूंखार जंगली जानवरों में साइबेरियन टाइगर का नाम सबसे पहले आता है.
  • इसे देखकर ही अच्छे-अच्छों की बोलती बंद हो जाती है और इनके दहाड़ से ही लोग कांप उठते हैं, लेकिन यहाँ एक लड़की बाघ का शिकार होते होते बची है.
  • ये लड़की जिस जू में काम करती है वहां वह बाघ को खाना देने के लिए उसके पास गई थी.
  • वहीँ जब वह बाघ के नजदीक पहुंची, तो बाघ ने उसपर हमला कर दिया और इस दौरान लड़की वहां बुरी तरह से फंस गई.
  • बाघ ने लड़की को अपने पंजों से दबाकर उसके ऊपर चढ़ गया और उस हमला करना शुरू कर दिया.
  • बाघ ने अपने पंजों में लड़की को इतनी मजबूती से जकड़ लिया था कि उसका बचना मुश्किल था, लेकिन तभी एक ऐसा चमत्कार हुआ कि लड़की की जान बाख गई.

मदत के लिए चिल्लाने लगी लड़की:

  • आपको बता दें कि इस हालत में लड़की ने जान बचाने के लिए जोर-जोर से मदत की गुहार लगानी शुरू कर दी थी.
  • इस दौरान बाघ के हमले से लड़की के चेहरे से काफी खून निकल रहा था, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि बाड़े में जाये.
  • वहीँ थोड़ी देर में लोगों ने लड़की को बाहर निकालने के लिए तरकीब निकाली और लड़की की जान बचाई.
  • बाघ के बाड़े में कुर्सियां टेबल फेक कर लोगों ने उसका ध्यान भटकाया और लड़की की जान बचाई.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें